31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : चंद्रप्रकाश चौधरी के बयान से भड़के हजारीबाग में आंदोलन कर रहे पारा टीचर्स, कही यह बात

संजय सागर बड़कागांव/हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिला में केंद्रीय राज्य विमानन मंत्री जयंत सिन्हा के घर के समक्ष ‘घेरा डालो डेरा डालो’ आंदोलन के आठवें दिन झारखंड के मंत्री सीपी चौधरी के बयान की पारा शिक्षकों ने निंदा की. पारा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से झारखंड के जल संसाधन मंत्री सीपी चौधरी के बयान […]

संजय सागर

बड़कागांव/हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिला में केंद्रीय राज्य विमानन मंत्री जयंत सिन्हा के घर के समक्ष ‘घेरा डालो डेरा डालो’ आंदोलन के आठवें दिन झारखंड के मंत्री सीपी चौधरी के बयान की पारा शिक्षकों ने निंदा की. पारा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से झारखंड के जल संसाधन मंत्री सीपी चौधरी के बयान को गैरजिम्मादाराना बयान करार दिया.

पारा शिक्षकों के संघ के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि मंत्री सीपी चौधरी ने कहा कि पारा शिक्षकों की मानदेय में भारी बढ़ोतरी की गयी है. फिर भी पारा टीचर आंदोलन कर रहे हैं. मंत्री का यह बयान गलत है.

आलम ने कहा कि अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 246 रुपये, टेट पास पारा शिक्षकों के मानदेय में 1800 रुपये की वृद्धि की बात सरकार कह रही है. यह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि 246 और 1800 रुपये को मंत्री भारी वृद्धि कह रहे हैं. यह पारा टीचर्स का अपमान है.

शमशेर आलम ने कहा कि वे संवैधानिक तरीके से समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं. सरकार पारा टीचर्स के दर्द को नहीं समझ रही. सरकार को पारा टीचर्स की मांगें माननी ही होगी. इस बार शिक्षक भी जिद के साथ आंदोलन के लिए उतरे हैं.

पारा शिक्षकों ने कहा कि मंत्री, विधायक को अभी जो करना है, कर लें, जब चुनाव आयेगा, तो उन्हें वे अपनी ताकत बता देंगे. जो शिक्षकों के साथ होंगे, शिक्षक उनका ही साथ देंगे. समय पर यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे चुनाव में सत्ताधारी दल और वर्तमान विधायकों, सांसदों को हराने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे.

जयंत सिन्हा ने दिया आश्वासन

केंद्रीय विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने अपने घर के सामने धरना दे रहे पारा शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि वे उनकी मांगों पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि सरकार और पारा टीचर्स के बीच सहमति बन जाये और शिक्षक काम पर लौट आयें.

बच्चे भी लाइन में लगकर भोजन ले रहे हैं

आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों के बच्चे भी आठ दिन से अपने माता-पिता के साथ डटे हुए हैं. सुबह-शाम भोजन बनता है. लाइन में लगकर सभी लोग खाना लेते और खाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें