संजय सागर@बड़कागांव
हाथियों द्वारा तीन लोगों को मारे जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह होने पर लीलू साव का शव को डोकाटांड़ मुख्य चौक पर रखकर मुआवजा एवं परिजनों को नौकरी देने की मांग के साथ घंटों सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर बड़कागांव डीएसपी अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, रेंजर तरुण कुमार सिंह जिला परिषद सदस्य संजीव बेदिया, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, विधायक पुत्र अंबा प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि चन्दर साव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष बेचन साव, मुखिया अशोक महतो, प्रमुख प्रतिनिधि कौलेश्वर गंझु, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका साव, गुरदयाल प्रजापति, प्रभु राम,मोहन साव, विनोद महतो, पूनम साहू सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक लोग पहुंचकर मामले को शांत कराया.
मुआवजा का आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम हटाया गया. इस दौरान अंचलाधिकारी एवं रेंजर ने मृतकों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन के बाद तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. दूसरी ओर थाना परिसर में प्रमुख राज मुन्नी देवी, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी परमानंद मेहरा के हाथों रेंजर तरुण कुमार सिंह ने तत्काल तीनों मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपये का नगद मुआवजा दिया है.
लाखों की फसल बर्बाद
3 दिनों से थाना क्षेत्र में दर्जनों किसानों के कई एकड़ में लगी फसल को हाथियों ने रौंद दिया. इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है. वन विभाग एवं उसके सहयोगी वन समिति के सदस्यों ने मिलकर हाथियों को बड़कागांव थाना क्षेत्र से डाडी कला एवं गिद्दी थाना क्षेत्रों की ओर भगा देने की सूचना है.
नापो खुर्द गांव के जिन किसानों के गन्ना, केला, आलू, मटर, गोभी, धान, आदि फसलों का नुकसान पहुंचा है. उनमें रामजन्म साव, छटनी देवी, सुगु साव, इंद्रनाथ साव, ख्याली साव, मिटन साव, शिवनाथ साव, केदार साव, सुरेश साव, बुधनाथ साव आदि किसान शामिल हैं.
रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल 20- 20 हजार रुपये तीनों मृतक के परिजनों को दिया गया. बाद में वन विभाग के नियमाअनुकूल 4- 4 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. इसके अलावे अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने कहा कि पारिवारिक लाभ के तहत अंचल कार्यालय से भी 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
उक्त घटना के बाद पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, जिला परिषद सदस्य संजीव बेदिया, प्रमुख राजमणि देवी, विधायक निर्मला देवी के पुत्री अंबा प्रसाद ने मृतकों के उत्तराधिकारी को नौकरी देने की मांग की है.