Advertisement
रैलीगढ़ा परियोजना का उत्पादन कार्य तीन घंटा बाधित कराया
गिद्दी(हजारीबाग) : वार्ता किये बगैर आउटसोर्सिंग कार्य शुरू करने के विरोध में झामुमो ने सोमवार को रैलीगढ़ा परियोजना का उत्पादन कार्य लगभग तीन घंटे से अधिक बाधित रखा. इससे सीसीएल कंपनी को नुकसान हुआ है. कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन पर झामुमो ने सुबह 9.30 बजे आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, झामुमो के समर्थकों […]
गिद्दी(हजारीबाग) : वार्ता किये बगैर आउटसोर्सिंग कार्य शुरू करने के विरोध में झामुमो ने सोमवार को रैलीगढ़ा परियोजना का उत्पादन कार्य लगभग तीन घंटे से अधिक बाधित रखा. इससे सीसीएल कंपनी को नुकसान हुआ है. कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन पर झामुमो ने सुबह 9.30 बजे आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, झामुमो के समर्थकों ने सुबह छह बजे से रैलीगढ़ा परियोजना का उत्पादन कार्य ठप कर दिया.
झामुमो नेताओं का कहना था कि बिना वार्ता किये ही रैलीगढ़ा परियोजना में आउटसोर्सिंग कार्य शुरू किया गया है. विस्थापित व प्रभावित परिवार के बेरोजगार युवकों को आउटसोर्सिंग में हक व अधिकार मिलना चाहिए. कोलियरी प्रबंधन ने झामुमो नेताओं को आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ वार्ता करने के लिए तैयार हैं.
झामुमो नेताओं ने कहा कि मांडू विधायक की उपस्थिति में वार्ता की जायेगी. आंदोलन करने वालों में झामुमो नेता लखनलाल महतो, राजेश टुडू, राजेश बेदिया, सेवालाल महतो, राजेश्वर महतो, शिवजी बेसरा, महेश ठाकुर, दिनेश बेदिया, रंजीत सिंह, श्रवण सिंह, मनोजहर सोनी, लालदेव किस्कू, रामप्रसाद मांझी, बादल पात्रो, समीर सोरेन, विकास बेदिया, अरुण लाल, अमरलाल बेदिया, बनवारी, दिलीप किस्कू, राहुल करमाली, संजय, रूपलाल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement