Advertisement
गांवों में घूम-घूम कर बांटे 10 हजार मिट्टी के दीये
इचाक : आदर्श युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने चाइनीज लाइट समेत अन्य वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए सोमवार को प्रखंड विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर मिट्टी के दीये बांटे. उन्होंने प्रखंड के इचाक मोड़, इचाक बाजार, करियातपुर, जलौंध, मंगूरा, मोकतमा, दरिया, कुटुमसुकरी, बरियठ डाढ़ा, डुमरौन, सिझुआ, चपरख, परासी, कारीमाटी गांवों में घूम-घूम कर 10 हजार […]
इचाक : आदर्श युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने चाइनीज लाइट समेत अन्य वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए सोमवार को प्रखंड विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर मिट्टी के दीये बांटे. उन्होंने प्रखंड के इचाक मोड़, इचाक बाजार, करियातपुर, जलौंध, मंगूरा, मोकतमा, दरिया, कुटुमसुकरी, बरियठ डाढ़ा, डुमरौन, सिझुआ, चपरख, परासी, कारीमाटी गांवों में घूम-घूम कर 10 हजार मिट्टी के दीये का वितरण किया.
केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने लोगों से दीपावली में चाइनीज लाइट के स्थान पर मिट्टी के दीये का उपयोग करने का आग्रह किया. संगठन झारखंड के धनबाद, चतरा, रामगढ़, कोडरमा, जमशेदपुर, रांची, गिरीडीह, बोकारो, हजारीबाग में भी मिट्टी के दीये का वितरण कर रही है. मौके पर संगठन के जिला संयोजक सुनील वैद्य, सतीश वैद्य, पतंजलि के डॉ प्रमोद कुमार, नंदन कुमार, अजीत कुमार, सतीश कुमार, दयानंद कुमार, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, कविता देवी, मालती देवी, प्रिया कुमारी, कबूतरी देवी, प्रमेश्वर साव साव उपस्थित थे.
स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने का किया गया आग्रह
हजारीबाग. भारत-तिब्बत मैत्री संघ चीनी निर्मित दीये, लाइट व अन्य वस्तुओं का विरोध करते हुए स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने का आग्रह लोगों से किया है. संघ के सुदेश चंद्रवंशी ने कहा कि चीनी सामानों को खरीदने से स्वदेशी कलाकारों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान होता है. यह जानकारी सचिव अजीत कुमार ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement