Advertisement
समरसता को भंग करनेवाली ताकतों के खिलाफ एकजुट हों, सामाजिक समरसता मंच की बैठक
हजारीबाग : समाज को विभिन्न विवादों, संकीर्णताओं एवं व्याप्त कुरीतियों से मुक्त कर एकता, प्रेम, भाईचारा एवं समरसता स्थापित करने के उद्देश्य से सामाजिक समरसता मंच की बैठक भाग्यमणि विवाह मंडप में हुई. बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर रौशनी तिर्की थीं. उन्होंने समाज को संगठित होकर देश एवं समाज की समरसता को भंग […]
हजारीबाग : समाज को विभिन्न विवादों, संकीर्णताओं एवं व्याप्त कुरीतियों से मुक्त कर एकता, प्रेम, भाईचारा एवं समरसता स्थापित करने के उद्देश्य से सामाजिक समरसता मंच की बैठक भाग्यमणि विवाह मंडप में हुई. बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर रौशनी तिर्की थीं. उन्होंने समाज को संगठित होकर देश एवं समाज की समरसता को भंग करनेवाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की.
कहा कि हिंदू समाज को अपनी बुराइयों से लड़ना होगा. सह संयोजक रवींद्र किलकोले, प्रांतीय संयोजक दिनेश मंडल, भोला प्रसाद, सुरेश प्रसाद, जिला संयोजक महेंद्र बेक, उज्ज्वला प्रसाद, देवतुल्य तिग्गा ने समरसता युक्त समाज निर्माण पर बल दिया.
मौके पर पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय,भाजपा नेता अशोक यादव, डॉ महावीर प्रसाद, गंगाधर दुबे, जिला संघ संचालक ज्ञानचंद मेहता, राजेश गोस्वामी, श्रीलखन हरि, बंधन उरांव, विवेक वाल्मीकि, विमल बिरूआ, देवनाथ उरांव समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. यह जानकारी भोला प्रसाद ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement