12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग : पारा शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, ”समान काम, समान वेतन” की उठी मांग

बड़कागांव : विभिन्न मांगों को लेकर बड़कागांव स्थित हाई स्कूल के मैदान में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ बड़कागांव इकाई की बैठक हुई .इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर आलम एवं संचालन सचिव पारस प्रसाद ने किया. बैठक में मोहम्मद शमशेर आलम ने कहा कि हम पारा शिक्षक ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक सरकारी शिक्षकों की […]

बड़कागांव : विभिन्न मांगों को लेकर बड़कागांव स्थित हाई स्कूल के मैदान में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ बड़कागांव इकाई की बैठक हुई .इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर आलम एवं संचालन सचिव पारस प्रसाद ने किया.

बैठक में मोहम्मद शमशेर आलम ने कहा कि हम पारा शिक्षक ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक सरकारी शिक्षकों की तरह समान काम करते हैं. लेकिन हमें समान वेतन नहीं मिल रहा है. उन्‍होंने सरकार पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा, सरकार हम लोगों के साथ शोषण कर रही है, इसलिए अपने हक और अधिकार मांग करने के लिए अब हम चुप नहीं बैठेंगे.

* बड़े आंदोलन करने का लिया गया निर्णय

बैठक में मुख्य रुप से निर्णय लिया गया कि समान काम समान वेतन ,शिक्षकों की नियुक्ति हर महीने वेतन की भुगतान, एवं हर सरकारी सुविधाएं समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सांसद जयंत सिन्हा के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र सौंपने का भी निर्णय लिया गया.

* बैठक के बाद मशाल जुलूस निकाला गया

पारा शिक्षकों ने बैठक के बाद मशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व महासंघ के अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर आलम ,सचिव पारस प्रसाद, ओम प्रकाश, प्रकाश महतो ,विनोद कुमार साव, गोविंद कुमार ,ललन कुमार सिन्हा ,हीरामणि प्रसाद दांगी, देव नाथ महतो, राजेंद्र कुमार, अजीत कुमार दांगी ,अनुज कुमार ,गोपाल खलखो ,अंबिका प्रसाद, विनोद महतो ,बालेश्वर यादव ,बसंत कुमार मेहता, मो सादिक हुसैन, गंगाधर लोहरा, रामप्रकाश ,जलधर प्रसाद, प्रवीण नाज ,निशा कुमारी, दिनेश कुमार साह, अजय कुमार वर्मा ,सुबोध कुमार नायक ,विमल प्रसाद ,विजय प्रजापति ,उमेश कुमार दांगी, दीपक कुमार, नरेश यादव, अनिल महतो ,महावीर गंझू ,कुलेश्वर प्रसाद, समीर, रंजीत खलको ,फुलेश्वर प्रसाद ,सोभी लाल महतो ,अमृत राणा ,सरजू प्रसाद, राजेश मिर्धा ,बंशीधर मिर्धा ,बाबूलाल हेंब्रम ,अशोक कुमार, तुलसी राणा, त्रिभुवन महतो, श्याम सुंदर महतो ,हरिनाथ मुंडा ,मो आमिर सोहेल ,महावीर प्रसाद, दयानंद प्रसाद ,महेंद्र महतो ,सुनील कुमार दास ,महेंद्र महतो, कोलेशर कुमार महतो, कृष्ण कुमार, रामकिशोर यादव, संजय कुमार कुशवाहा, मो जलाल सगीर ,अशोक कुमार साहू, बलदेव शाह, मोतीलाल गिरी, देव प्रकाश ,गणेश कुमार दास ,प्रेम कुमार राणा आदि ने किया.

* जुलूस में रघुवर सरकार न्‍याय करो के लगे नारे

मसाल जुलूस में पारा शिक्षक विभिन्न तरह के नारा लगा रहे थे. जिसमें से रघुवर सरकार न्याय करो, कमेटी का रिपोर्ट जल्द सौपना होगा, छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करो ,टेट पास पारा शिक्षक को सरकारी बनाना होगा आदि नारे लगा रहे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel