बरकट्ठा : सरकार का पोल खोल, हल्ला बोल, चोर मचाये शोर कार्यक्रम के तहत झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम कपका एवं तुर्कबाद में जनसभा को संबोधित किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सत्ता की लोभी है वह सरकार बनाने के लिए किसी भी समझौते को तैयार रहती है. राज्य गठन के बाद से लेकर आज तक वह दूसरे दल के विधायकों को सिर्फ खरीद फरोख्त कर राज्य का खजाना लुटने में लगी है.
उन्होंने कहा कि झाविमो के छह विधायकों को भाजपा ने 11 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा तब उनकी सरकार बनी. भाजपा सरकार लोकतंत्र व संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगी है. संविधान की रक्षा करने के लिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है.
उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की तेल में अबतक की रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने से गरीब व किसान वर्ग के लोग परेशान हैं. केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य केदार साव ने कहा कि सरकार गरीब किसान विरोधी है एक ओर गरीबों को दबाने का काम कर रही है, वहीं पूंजीपतियों को बढ़ावा देने में लगी है.
कपका ग्राम में सभा की अध्यक्षता प्रभारी सह जिप सदस्य कुमकुम देवी व तुर्कबाद में दुर्गा चौधरी ने की संचालन संजय कुमार साव ने किया. सभा को अल्पसंख्यक मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष मुन्ना मल्लिक, सचिव सुरेश साव, केंद्रीय सदस्य जयदेव चौधरी, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष प्रमेश्वर साव, प्रमीला बर्णवाल समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
मौके पर युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष प्रभात गुप्ता, उपमुखिया सुरेश पांडेय, सलिम अंसारी, बसंत पांडेय, सुरेश यादव, एजाज अहमद, मुस्तकीम अंसारी, लियाकत अंसारी, देवेंद्र पांडेय, अजय कुमार, किशुन पंडीत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.