बरकट्ठा : गोरहर थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त करने में सफलता हासिल की है. थाना प्रभारी आनंदी सिंह ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम कार्रवाई की. पुलिस ने जीटी रोड के रास्ते चिरकुंडा बंगाल सीमा क्षेत्र से अवैध कोयला लादकर बिहार जा रहे ट्रक नंबर JH09G 5235 को पकड़ा. जब्त किये गये ट्रक में बीना कागजात के 20 टन कोयला अवैध रूप से ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने मौके पर गाड़ी चालक राजवीर राय, पिता- भुनेश्वर राय, ग्राम यदुवंश नगर चास बोकारो तथा खलासी अविनाश कुमार, पिता- सूबेदार साव, ग्राम सुपासंग थाना बेना नालंदा बिहार निवासी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत गोरहर थाने में गाड़ी मालिक उत्तम कुमार घोष, बोकारो निवासी एवं चालक खलासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.