21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरकट्ठा : गोरहर पुलिस ने पांच पीकअप गाड़ी में लदे 58 मवेशी को किया जप्त, बाद में छोड़ा

बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा स्थित एक लाईन होटल के समीप से पुलिस ने मवेशी लदे पांच पीकअप गाड़ी को जप्त किया. शनिवार की रात्री ग्रामीणों ने जीटी रोड पर एक लाईन होटल के बाहर खडी गाड़ी को देखकर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों को पशु की तस्करी कर ले जाने की […]

बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा स्थित एक लाईन होटल के समीप से पुलिस ने मवेशी लदे पांच पीकअप गाड़ी को जप्त किया. शनिवार की रात्री ग्रामीणों ने जीटी रोड पर एक लाईन होटल के बाहर खडी गाड़ी को देखकर पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों को पशु की तस्करी कर ले जाने की भनक लगते ही लोगों की भीड़ काफी संख्या में मौके पर पहुंच गयी. ग्रामीणों के द्वारा गाड़ी चालकों व व्यपारियों से पूछताछ करने पर बताया कि पशु को भोजपुर और औरंगाबाद से लादकर बोकारो ले जाया जा रहा था.

उक्त सभी पीकअप गाडि़यों में 58 जानवरों को अवैध रूप से ठूंसकर ले जाया जा रहा था. पुलिस के द्वारा होटल के बाहर से जप्त पीकअप गाडी नंबर BR26GA 1217 में 13 मवेशी, BR26K 9869 में 12 मवेशी, BR03K 0122, BR03GA 3091 एवं BR03GA 5627 में क्रमशः 11-11 मवेशी लदे थे. पुलिस के पहुंचने से पूर्व एक गाड़ी में लदे 13 मवेशियों में 10 मवेशी को लोगों ने रात्री का फायदा उठाकर चुरा लिया.

जिसके बाद मौके पर पहुंचें गोरहर थाना प्रभारी आनंदी सिंह ने चोरी किये गये 8 मवेशी को बरामद कर लिया. पकड़े गये सभी पांचों पीकअप गाडि़यों को थाना से कुछ देर बाद ही छोड़ दिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी से पूछे जाने पर बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर गाडि़यों को छोड़ा गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel