15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबाधाम से लौट रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 18 कांवरिया गंभीर रूप से घायल

बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र में बाबाधाम से पूजा कर लौट रही पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 18 कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. यह दुर्घटना रविवार की सुबह जीटी रोड पर ग्राम सुर्यकुंड मोड़ स्थित निरंजन ढाबा के समीप हुई. देवघर बाबाधाम से लौट रही पिकअप को एक ट्रक के पीछे […]

बरकट्ठा : गोरहर थाना क्षेत्र में बाबाधाम से पूजा कर लौट रही पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 18 कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गये. यह दुर्घटना रविवार की सुबह जीटी रोड पर ग्राम सुर्यकुंड मोड़ स्थित निरंजन ढाबा के समीप हुई. देवघर बाबाधाम से लौट रही पिकअप को एक ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी.

हादसे में राजकुमारी देवी (60 वर्ष) पति बीरेंद्र चौहान, आदित्य चौहान (23 वर्ष) पिता विक्रम चौहान, मुकेश चौहान (18 वर्ष) पिता बासुदेव चौहान, मंजीत चौहान (30 वर्ष) पिता स्व विंध्यांचल चौहान, राहुल चौहान (16 वर्ष) पिता रामाकांत चौहान, श्यामसुंदर चौहान (22 वर्ष) पिता सिंहासन चौहान, संदीप चौहान (20 वर्ष) पिता हरिश्चंद्र चौहान, दीवान चौहान (35 वर्ष) पिता श्यामसुंदर चौहान, सुकेश चौहान (20 वर्ष) पिता माधव चौहान, मुकेश चौहान (18 वर्ष) पिता हरिशचंद्र चौहान, पिंटू कुमार (20 वर्ष) पिता राजेश्वर चौहान, दुखहरण चौहान (35 वर्ष) पिता श्यामसुंदर चौहान, मसान सिंह (30 वर्ष) पिता श्यामसुंदर चौहान, अंजलि चौहान (34 वर्ष) पति योगेन्द्र चौहान, शिव चौहान (40 वर्ष) पिता गुरुचरण चौहान, सुशिला देवी (70 वर्ष) पति स्व असना रामन चौहान, राकेश चौहान (26 वर्ष) पिता असनाराम चौहान, मौली देवी (45 वर्ष) पति श्यामसुंदर चौहान, मालती देवी (60 वर्ष) पति सिरायत चौहान सभी ग्राम चकरा बागी बलिया उत्तरप्रदेश निवासी घायल हो गये.

घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. जबकी चिकित्सकों ने नौ कांवरियों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें