Advertisement
शिक्षा सामाजिक न्याय का अच्छा साधन: कुलपति
हजारीबाग : विनोबाभावे विश्वविद्यालय में सीनेट की 15वीं बैठक कुलपति प्रो रमेश शरण की अध्यक्षता में रविवार को हुई. विज्ञान भवन के आर्याभट्ट सभागार में हुई बैठक में विद्यार्थियों की पढ़ाई समेत पाठयक्रम, शिक्षकों के बकाये, कॉलेजों की आधारभूत संरचना समेत 31 एजेंडों पर एक-एक कर चर्चा हुई व निर्णय लिये गये. कार्यक्रम की शुरुआत […]
हजारीबाग : विनोबाभावे विश्वविद्यालय में सीनेट की 15वीं बैठक कुलपति प्रो रमेश शरण की अध्यक्षता में रविवार को हुई. विज्ञान भवन के आर्याभट्ट सभागार में हुई बैठक में विद्यार्थियों की पढ़ाई समेत पाठयक्रम, शिक्षकों के बकाये, कॉलेजों की आधारभूत संरचना समेत 31 एजेंडों पर एक-एक कर चर्चा हुई व निर्णय लिये गये.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व एवं कुल गीत से हुई. कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए इ कैफे की व्यवस्था जल्द होगी. शिक्षकों की कमी को देखते हुए वर्चुअल क्लास की शुरुआत की जायेगी. एक कॉलेज में लेक्चर चलेगा और इसका फायदा अन्य कॉलेजों के विद्यार्थी अपनी कक्षा में बैठ कर उठा सकेंगे.
स्वयं प्रभा की शुरुआत सभी कॉलेजों में की जायेगी, ताकि विद्यार्थी अपने विषय का लेक्चर सुन पायें. अच्छा पढ़ाना हमारा दायित्व है. आम विद्यार्थियों के कोर्स से हम मुनाफा नहीं लेंगे, बल्कि इन्हें नौकरी पेशा करनेवाले लोगों के लिए कोर्स चला कर वित्तीय प्रबंधन के तहत लाभ पहुंचायेंगे. शिक्षा सामाजिक न्याय का अच्छा साधन है. खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी बढ़ावा दिया जायेगा.
विकास मद के लिए 15.79 करोड़ पारित: सीनेट की बैठक में विभावि के लिए सत्र 2018-19 का बजट पारित किया गया. 2018-19 में 279 करोड़ 53 लाख का बजट पारित हुआ. इसमें वेतन एवं पेंशन पर 119.18 करोड़, बकाया राशि भुगतान में 38.13 करोड़, सेवानिवृत्ति भुगतान में 30.40 करोड़, विविध आंतरिक स्रोत खर्च में 55.80 करोड़, आंतरिक मद से विकास मद के लिए 15.79 करोड़ व राज्य सरकार से विकास मद के लिए 89.82 करोड़ रुपया बजट पारित किया गया.
आंतरिक मद से 71.59 करोड़ की राशि आय में दिखायी गयी. इसी सदन में 2017-18 के लिए 248.12 करोड़ रुपये का बजट की घटनोत्तर स्वीकृति सदस्यों ने दी. इसमें सदस्यों के द्वारा सेंट्रलाइज कंटनजेंसी, जल संरक्षण, वेतन सेल को कंप्यूटराजल्ड करने, अटल रिक्यूमेंट सेंटर, डेवलपमेंट सेंटर, छात्राओं के लिए बस सुविधा में छूट देने के बजट को शामिल करने का सुझाव दिया.
सभी सदस्यों को मिलेगा एजेंडा: सीनेट की बैठक में पिछले दो साल में हुए सिंडिकेट, वित्त समिति, एकेडमिक काउंसिल में लिए गये निर्णयों को सदस्यों ने कुलपति के आश्वासन के बाद संपुष्ट किया.
सदस्यों ने सीनेट के आठ दिन पहले एजेंडा नहीं मिलने की शिकायत की. कुलपति ने आश्वस्त किया कि अगली बैठक से आठ दिन पूर्व सभी सदस्यों को एजेंडा दिया जायेगा. डॉ बालेश्वर प्रसाद सिंह ने सिंडिकेट के निर्णय, प्रोक्टर डॉ सुबोध कुमार सिन्हा ने एकेडमिक काउंसिल के निर्णय एवं डॉ अनवर मल्लिक ने वित्त समिति के निर्णय को सदन के पटल पर रखा, जिसे सदस्यों ने संपुष्ट किया.
वित्त समिति के चार सदस्य चयनित: सीनेट की बैठक में वित समिति के लिए चार सदस्य एवं एकेडमिक काउंसिल के लिए एक सदस्य के चुनाव को लेकर मतदान हुआ. इसमें वित्त समिति के लिए डॉ कन्हैया प्रसाद राय 47 मत, डॉ राजू राम 40 मत, डॉ रणविजय प्रसाद देव 45 मत एवं डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव 37 मतों के साथ चुनाव जीते.
पांचवें प्रत्याशी डॉ एसजेड हक को 28 मत मिले. एकेडमिक काउंसिल के एक सदस्य के लिए मतदान हुआ, जिसमें डॉ गोकुल नारायण दास 36 मत लाकर जीते. डॉ सैयद मो कैसर को 30 मत मिले. इसके अलावा सिंडिकेट के पांच सदस्यों में निर्विरोध चुनाव हुआ. पंकज मेहता, रंजीत कुमार राय, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ एलपी मिश्रा, डॉ विमल रेवेन सिंडिकेट सदस्य चुने गये. एकेडमिक काउंसिल में दो अलग-अलग संकाय से निर्विरोध चुनाव हुआ. इसमें डॉ सुनील दुबे एवं डॉ रंधीश कर्ण सदस्य बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement