Advertisement
बाराटांड़ गांव में हाथियों का उत्पात, चार घर तोड़े, खा गये अनाज
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर में हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाते हुए भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने गोरहर के बाराटांड़ टोला में चार घरों समेत गांव में स्थित एनपीएस स्कूल को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के झुंड ने बाराटांड़ निवासी झलिया देवी पति भोला कोल के मकान को पूरी […]
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर में हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाते हुए भारी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों ने गोरहर के बाराटांड़ टोला में चार घरों समेत गांव में स्थित एनपीएस स्कूल को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के झुंड ने बाराटांड़ निवासी झलिया देवी पति भोला कोल के मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. घर में रखा दो किंवटल चावल, स्टेट बैंक का पासबुक, पैनकार्ड, नकद 14 हजार रुपये समेत सभी घरेलू सामान नष्ट कर दिया.
गांव के ही राजू कोल पिता रामेश्वर कोल, दर्शन कोल पिता जगदीश कोल, लक्ष्मण ठाकुर पिता चुरो ठाकुर के घ्ज्ञर को ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को चट कर गये और सभी घरेलू सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों ने गांव में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के दरवाजे-खिड़की को तोड़ कर उसमें रखे मिड-डे मील का सभी राशन खा गये.
मामले की सूचना मिलने पर झाविमो के केंद्रीय सदस्य सह जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार साव, स्थानीय मुखिया बड़की देवी ने गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिले़ जनप्रतिनिधियों ने घटना की जानकारी दूरभाष पर बरही वनक्षेत्र रेंजर को देकर पीड़ित परिवार को अनाज और क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की. गांववालों ने बताया कि 17 हाथियों के झुंड में तीन चार बच्चे भी शामिल हैं. हाथियों का झुंड करंडो पातीतिरी जंगल होते हुए गांव में प्रवेश किया और अभी भी आसपास के जंगली इलाकों में डेरा डाल रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement