केरेडारी : केरेडारी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू कुमारी ने की. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, अंचल, शिक्षा, पेयजल स्वच्छता विभाग, वन विभाग समेत अन्य योजनाओं की जानकारी ली गयी. समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी व पीएचइडी पर भी चर्चा हुई. सीओ सह बीडीओ मांदेव प्रिया ने बीइइओ शिवशंकर प्रसाद को निर्देश दिया कि सभी विद्यालय पोशाक खरीदारी करते समय गुणवत्ता का ख्याल रखें.
इसके अलावा विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों को बच्चों के लिए खुला रखने, खाना से पूर्व हैंडवास कराने का निर्देश दिया. वहीं समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों की उपस्थिति तय कराने, सीआरपी बीआरपी को विद्यालय की विधि व्यवस्था पर ध्यान रखने का निर्देश बीइइओ को दिया.
कृषि पर जलापूर्ति पर कई फैसले: बैठक में कहा गया कि कृषि विभाग की ओर से हेंदेगीर के 170 किसानों के बीच 420 किलो मूंग, 960 किलो सोयाबीन के बीज बांटे जायेंगे. इसके अलावा जमीरा के 225 किसानों के बीच 360 किलो मूंग, 920 किलो सोयाबीन, 100 किलो धान का वितरण किया जायेगा. पीएचइडी की ओर से बुंडू एवं बारियातू में जलमीनार बनाने का प्रस्ताव पास किया गया. साथ ही केरेडारी के ओमे में जलमीनार की मरम्मत चालू कराने आदि पर भी चर्चा हुई.
मौके पर प्रमुख नीतू कुमारी, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, सांसद प्रतिनिधि बैजनाथ तिवारी, सीओ सह बीडीओ मां देव प्रिया, बीएओ अनीश अहमद, बीइइओ शिवशंकर प्रसाद अकेला, पशुपालन अधिकारी ज्योति किरण मिंज, सुपरवाइजर मंजू देवी, पंसस शनिचर गंझू, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, जगेश्वर साव, मोहन महतो, मीनाक्षी देवी, मुखिया रामेश्वर साव, बीपीआरओ बालकृष्ण ठाकुर, बीपीओ प्रणव कुमार समेत कई लोग शामिल थे.