Advertisement
रुपये लूट कर भाग रहे दो लुटेरे गिरफ्तार
चौपारण : चौपारण पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली. बरही एसबीआइ शाखा के पास से एक महिला से 70000 रुपये लूट कर बाइक से भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार लुटेरा का नाम सोनू दास (22 वर्ष), पिता- अशोक दास, ग्राम- आपतोतापाली, थाना आपतोतापाली, जिला कोलकाता बंगाल व दूसरा लुटेरा […]
चौपारण : चौपारण पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली. बरही एसबीआइ शाखा के पास से एक महिला से 70000 रुपये लूट कर बाइक से भाग रहे दो लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार लुटेरा का नाम सोनू दास (22 वर्ष), पिता- अशोक दास, ग्राम- आपतोतापाली, थाना आपतोतापाली, जिला कोलकाता बंगाल व दूसरा लुटेरा करण राव (20 वर्ष), पिता- नीलकांत राव, ग्राम- कोकिडो सारड, थाना- चोर, जिला- जसपुर, ओड़िशा का रहनेवाला है. दोनों लुटेरों को बरही पुलिस को सौंप दिया गया है.
क्या है मामला: बरही बैंक से 70 हजार की निकासी करने के बाद एक महिला बाजार में चना की झंगरी खरीद रही थी. इस बीच उक्त युवकों ने उसे पैसा झपट कर फरार हो गये. सूचना मिलतेे पुलिस ने इसकी सूचना चौपारण पुलिस को दी. सूचना पर अवर निरीक्षक सूरज मोदी, रंजन कुमार, रमेश सिंह ने पुलिस जवानों के सहयोग से सियरकोनी घाटी में दोनों लुटेरों को पकड़ लिया. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक पल्सर बाइक (बीआर-01सीएल-5381) बरामद की है. गिरफ्तार लुटेरों से बरही पुलिस पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement