Advertisement
पत्नी की हत्या कर यूपी भागा विनोद पाठक
हजारीबाग : शहर के प्रभा नगर में 29 जनवरी को पत्नी अन्नु ठाकुर की गला काट हत्या करनेवाला विनोद पाठक यूपी भाग गया है. बड़ा बाजार टीओपी में दर्ज मामले में हत्या का नामजद आरोपी विनोद पाठक को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. इधर, मृतक अन्नु पाठक की पुत्री कीर्ति […]
हजारीबाग : शहर के प्रभा नगर में 29 जनवरी को पत्नी अन्नु ठाकुर की गला काट हत्या करनेवाला विनोद पाठक यूपी भाग गया है. बड़ा बाजार टीओपी में दर्ज मामले में हत्या का नामजद आरोपी विनोद पाठक को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. इधर, मृतक अन्नु पाठक की पुत्री कीर्ति पाठक का व्यवहार न्यायालय हजारीबाग में 164 के तहत बयान दर्ज हुआ है. गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी सौदा मणि सिंह के न्यायालय में कीर्ति पाठक ने घटना के संबंध में बयान दर्ज कराया है.
पटना से यूपी ट्रेन से भागा विनोद: पुलिस छापामारी दल पटना में विनोद पाठक के रुके स्थान पर छापामारी की. वहां से विनोद पाठक कुछ ही घंटे पहले ट्रेन में बैठ कर यूपी के लिए रवाना हो गया. यूपी के इटावा में विनोद की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर वहां पर छापामारी जारी है.
मंजु ठाकुर को पूछताछ के बाद छोड़ा: विनोद पाठक के साथ व्यवसायिक रिश्ता होने का बयान मंजु ठाकुर ने बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव को दिया है. कीर्ति पाठक के बयान पर हजारीबाग पुलिस महिला इंस्पेक्टर मंजु ठाकुर से थाना में पूछताछ की है. पूछताछ के बाद मंजु ठाकुर को घर जाने की इजाजत दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement