Advertisement
सैकड़ों अकीदतमंदों ने की मजार पर चादरपोशी
हजारीबाग : नवाबगंज स्थित दाता मदारा शाह रह.अ. का सालाना उर्स के पहले दिन बुधवार को सुबह से ही चादरपोशी करनेवालों की भीड़ उमड़ी हुई थी. देर शाम तक कई लोगों व समितियों की ओर से चादरपोशी की गयी. सुबह नौ बजे से परचम कुशाई हुआ. बाद में नमाजे ईशा नातिया प्रोग्राम और तकरीर उलेमा-ए-किराम […]
हजारीबाग : नवाबगंज स्थित दाता मदारा शाह रह.अ. का सालाना उर्स के पहले दिन बुधवार को सुबह से ही चादरपोशी करनेवालों की भीड़ उमड़ी हुई थी. देर शाम तक कई लोगों व समितियों की ओर से चादरपोशी की गयी. सुबह नौ बजे से परचम कुशाई हुआ. बाद में नमाजे ईशा नातिया प्रोग्राम और तकरीर उलेमा-ए-किराम हुआ. उलेमाओं ने कहा कि जिसे चाहा दर पे बुला लिया, जिसे चाहा अपना बना लिया, ये बड़े करम के हैं फैसले, ये बड़े नसीब की बात है. इसके बाद गुस्ल मुबारक व कुलशरीफ हुआ. उर्स में झारखंड के अलावा उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़ से काफी संख्या में अकीदतमंदों का पहुंचना शुरू हो गया. बाबा को चादर चढ़ाने आये लोगों ने कहा: हम सभी की झोली बाबा ने भर दी है, कोई उनके दर से खाली नहीं लौटता.
कव्वाली का मुकाबला आज: एक फरवरी को रात नौ बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा. बच्चा अरबाज चिश्ती (कोलकाता) और शहरूख साबरी (उत्तरप्रदेश) के बीच मुकाबला होगा.
मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल होंगे. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रदीप प्रसाद, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, रजी अहमद, अशोक कुमार यादव, बटेश्वर प्रसाद मेहता होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मो कलाम आजाद उर्फ डीएस आजाद, उपाध्यक्ष मिठू राम, कोषाध्यक्ष मो मुबारक हुसैन रिजवी, वार्ड पार्षद कामेश्वर गोप उर्फ कमल गोप, सब-इंस्पेक्टर मंजीत कुमार, अभिषेक कुमार, सैय्यद तनवीर अहमद, प्रवीण मेहता, राजा बाबू,प्रधान खदिम अब्दुल सत्तार, प्रधान खादिम गुलाम यजदानी उर्फ गुल्लू, मो हुसैन वारसी, अब्दुल सकुर खादी, मो गुलाब शाह खादिम और मो शमशेर हसन खादिम, कानूनी सलाहकार सच्चिदानंद प्रसाद, ज्ञानरंजन, संतोष कुमार, मो मुमताज अहमद, नौशाद आलम, तबारक हुसैन, मो कौशर व मो शमीम उर्फ सामो जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement