Advertisement
पुलिस को प्रेमिका की तलाश
हजारीबाग : शहर के प्रभा नगर की घटना के बाद आसपास के इलाके में रह रहे लोग सकते में हैं. अन्नु पाठक की जिस तरह से हत्या की गयी, उसकी चर्चा देर शाम तक होती रही. इधर, पुलिस की ओर से घटना को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिस महिला के साथ विनोद […]
हजारीबाग : शहर के प्रभा नगर की घटना के बाद आसपास के इलाके में रह रहे लोग सकते में हैं. अन्नु पाठक की जिस तरह से हत्या की गयी, उसकी चर्चा देर शाम तक होती रही. इधर, पुलिस की ओर से घटना को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
जिस महिला के साथ विनोद पाठक का प्रेम संबंध की बात सामने आयी है, उस महिला के बारे में पुलिस पूरी जानकारी ले रही है. विनोद पाठक की पुत्रियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसके पिता का संबंध किसी अन्य महिला से था. उनके अनुसार महिला पुलिस विभाग में काम करती है.
डीएसपी चंदन वत्स व थानेदार भी बच्चियों की बातों को सुन कर सन्न रह गये. मां की हत्या के बाद विनोद पाठक की दो पुत्रियां समेत एक पुत्र बदहवास हैं. तीनों बच्चों का रो रोकर हालत गंभीर है. बड़ी पुत्री कीर्ति 16 साल की है. वाणी 13 साल और पुत्र वंश 11 साल का है. तीनों बच्चों का परवरिश कैसे होगा, इसे लेकर पूरे लोग अफसोस जता रहे थे
जानकारी ले रही है पुलिस: विनोद पाठक की पुत्रियों ने बताया कि मटवारी में उस महिला के साथ उसके पिता पार्टनरशिप में दुकान भी चलाते हैं. बच्चियों की ओर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की सत्यता की जांच कर रही है. उस महिला तक पहुंचने की तैयारी कर रही है.
बड़ा बाजार टीओपी थाना प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव ने बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग में का मामला है. इसे लेकर कई साक्ष्य व बयान दर्ज हुए हैं. विनोद पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी की तैयारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement