Advertisement
ग्रामीणों को नि:शुल्क कानूनी सलाह मिली
कानून की जानकारी नहीं होने के कारण अधिकांश ग्रामीण कानून का लाभ नहीं ले पाते हैं बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कपका रविदास टोला में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से नि:शुल्क कानूनी सलाह दी गयी. शिविर में पीएलवी एपी प्रधान, सहोदर प्रसाद व शशि कुमार ने ग्रामीणों को सुलभ कानून संबंधी […]
कानून की जानकारी नहीं होने के कारण अधिकांश ग्रामीण कानून का लाभ नहीं ले पाते हैं
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कपका रविदास टोला में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से नि:शुल्क कानूनी सलाह दी गयी. शिविर में पीएलवी एपी प्रधान, सहोदर प्रसाद व शशि कुमार ने ग्रामीणों को सुलभ कानून संबंधी बातों की जानकारी दी. लोगों को बताया गया कि शिक्षा के अभाव में कानून की जानकारी नहीं होने के कारण अधिकांश ग्रामीण कानून का लाभ नहीं ले पाते हैं. आनंद प्रधान ने पास्को एक्ट के संबंध में जानकारी दी. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से नि:शुल्क कानूनी सहायता की भी जानकारी दी गयी.
इसमें बिजली, वन विभाग व दहेज प्रताड़ना आदि मामलों में प्राधिकरण के सहयोग से नि:शुल्क वकील व कागजात तैयार करने में सहयोग करेगा. मौके पर चिंता देवी, चुमनी देवी, तिलेश्वरी देवी, बोधी रविदास, महेश रविदास, शंकर रविदास, छोटी रविदास, लालो रविदास, क्रांति देवी, शंकर ठाकुर, भोला ठाकुर, सीताराम ठाकुर, सुकर रविदास, रेणु देवी, सहदेव रविदास व तुलसी रविदास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement