27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 वार्ड से बढ़ कर अब 36 वार्ड का हो जायेगा हजारीबाग नगर निगम

हजारीबाग: हजारीबाग नगर निगम 32 वार्ड से बढ़ कर अब 36 वार्ड का हो जायेगा. इन सभी वार्डों की कुल जनसंख्या 197466 है. परिसीमन के बाद नगर निगम का क्षेत्रफल 32.34 वर्ग किमी से बढ़ कर अब 53.94 वर्ग किमी हो गया. निगम के नये वार्ड का गठन, परिसीमन संख्यांकन का गजट का प्रकाशन चुनाव […]

हजारीबाग: हजारीबाग नगर निगम 32 वार्ड से बढ़ कर अब 36 वार्ड का हो जायेगा. इन सभी वार्डों की कुल जनसंख्या 197466 है. परिसीमन के बाद नगर निगम का क्षेत्रफल 32.34 वर्ग किमी से बढ़ कर अब 53.94 वर्ग किमी हो गया. निगम के नये वार्ड का गठन, परिसीमन संख्यांकन का गजट का प्रकाशन चुनाव आयोग की स्वीकृति के बाद झारखंड सरकार द्वारा नगर पालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिका के नियमावली अनुसार कर दिया गया है. नगर निगम में 32 वार्डों के अलावा सदर के 13 और कटकमदाग के छह गांवों को शामिल किया गया है. नये वार्डों में अब मुखिया नहीं होंगे. यहां पार्षद चुने जायेंगे. इन क्षेत्रों में निगम का पहला चुनाव वर्ष 2018 में होगा.
नवगठित वार्ड का सीमांकन
वार्ड संख्या एक: जनसंख्या 5499
राजस्व ग्राम मंडईकला अंश, कोलघटी टू अंश, मुहल्ला राणा मुहल्ला, मुस्लिम मुहल्ला, आनंदपुरी, चौहदी उत्तर रोतरा सीमाना, दक्षिण में कोलघट्टी चौक से कर्बला रोड, ग्राम अलगडीहा, सीमाना तक. पूरब कोलघट्टी चौक से कोलघट्टी रोड होते हुए ओल्ड पोस्टमार्टम चौक, ग्राम मंडईखुर्द सीमाना से होते हुए रोतरा सीमाना तक. पश्चिम में कर्बला रोड में अलगडीहा मिलन विंदु से अलगडीहा सीमाना तक व ग्राम हरना होते हुए ग्राम रोतरा सीमाना तक.
वार्ड-दो: जनसंख्या 5618
राजस्व ग्राम-मंडईकला अंश, ओकनी-दो अंश, कोलघट्टी टू अंश, मुहल्ला अल्फा कॉलोनी, उत्तर कोलघटी चौक से कर्बला रोड होते हुए ग्राम अलगडीहा सीमाना मिलन विंदु तक, दक्षिण कटकमसांडी मुख्य पथ पर डॉ फातिमा रोड एवं कटकमसांडी रोड मिलन बिंदू से पेलावल की सीमाना तक. पूर्वी कोलघट्टी चौक से मंडई चौक होते हुए डॉ फातिमा रोड होते हुए कटकमसांडी मुख्य पथ मिलन बिंदु तक, पश्चिम ग्राम अलगडीहा सीमाना कर्बला रोड मिलन बिंदु से ग्राम पेलावल सीमाना होते हुए कटकमसांडी मुख्य पथ मिलन बिंदु तक.
वार्ड तीन: जनसंख्या 5457
राजस्व ग्राम कोलघट्टी टू अंश, मुहल्ला नूरा अंश झील नगर, उत्तर कोलघट्टी चौक से झील नगर रोड होते हुए झील नगर चौक तक, दक्षिण कटकमसांडी मुख्य पथ पर कल्लू चौक से इंद्रपुरी चौक तक, पूरब इंद्रपुरी चौक से पुलिस क्लब रोड होते हुए झील नगर चौक तक, पश्चिम कोलघट्टी चौक से कोलघटी रोड होते हुए कल्लू चौक तक.
वार्ड-चार: जनसंख्या 5680
राजस्व ग्राम नवडीहा कोलघट्टी टू, नवादा अंश, सारले अंश. मुहल्ला पुलिस कॉलोनी नूरा अंश, चपाड़ अंश, उत्तर ग्राम नगवां सीमाना से ग्राम मेरावल सीमाना होते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय बाउंड्री एवं एनएच-20 मिलन बिंदु तक, दक्षिण विनोबा भावे विश्वविद्यालय बाउंड्री मिलन बिंदु एनएच-20 होते हुए डिस्ट्रिक मोड़ चौक तक. पश्चिम ग्राम नगवां सीमाना से मंडई खुर्द सीमाना होते हुए ओल्ड पोस्टमार्टम घर होते हुए कोलघट्टी चौक से झील नगर रोड होते हुए झील नगर चौक से पुलिस क्लब रोड होते हुए इंद्रपुरी चौक तक.
वार्ड-पांच: जनसंख्या 5575
मुहल्ला सारले अंश, मरियम टोली, हाउसिंग बोर्ड कॉपरेटिव कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी दीपूगढ़ा. उत्तर बाजार समिति चौक कनहरी हील रोड होते हुए कनहरी चौक तक, उत्तर बाजार समिति चौक से कनहरी हील रोड होते हुए कनहरी चौक तक. दक्षिण पुलिस अधीक्षक आवास चौक से कनहरी रोड होते हुए जिब्राल्टर हाउस चौक तक. पूरब जिब्राल्टर हाउस चौक से कनहरी रोड होते हुए कनहरी चौक तक. पश्चिम पुलिस अधीक्षक आवास चौक से हाउसिंग बोर्ड रोड होते हुए कुलपति आवास एनएच-20 मिलन बिंदु होते हुए बाजार समिति चौक तक.
वार्ड-छह: जनसंख्या 5711
मुहल्ला सारले अंश, कैंटोनमेंट अंश, मटवारी अंश. हाउसिंग कॉलोनी, डीवीसी कॉलोनी, जुलू पार्क जमुवा. उत्तर कुलपति आवास से हाउसिंग बोर्ड रोड होते हुए पुलिस अधीक्षक आवास तक, दक्षिण एनएच-20 पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा मिलन बिंदु से एसबीआइ रोड होते हुए सुरेश कॉलोनी चौक तक एवं चर्च रोड से पीटीसी चौक होते हुए मटवारी चौक तक, पूरब पुलिस अधीक्षक आवास से हीराबाग चौक होते हुए मटवारी रोड इमली चौक होते हुए मटवारी चौक तक, पश्चिम कुलपति आवास से एनएच 20 होते हुए डिस्ट्रिक मोड़ होते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा एनएन-20 मिलन बिंदु तक.
वार्ड-सात: जनसंख्या 5307
मुहल्ला मटवारी अंश, कोर्रा अंश, भुइयां टोली, गोसाई टोली, कृष्णापुरी मटवारी हाउस, उत्तर इमली चौक मटवारी से मस्जिद रोड होते हुए किशोरी राणा चौक तक, दक्षिण एनएच-100 मटवारी चौक से बाबूगांव चौक तक, पूरब किशोरी राणा चौक से बाबूगांव रोड होते हुए बाबूगांव चौक तक शिवमंदिर, पश्चिम मटवारी चौक से इमली चौक मटवारी तक.
वार्ड-आठ: जनसंख्या 5378
मुहल्ला सारले अंश, कोर्रा अंश, जबरा अंश, मटवारी अंश, कुम्हारटोली धोबी गली, मुस्लिम टोला, जबरा, न्यू कॉलोनी, अधीक्षक आवास से कनहरी हील रोड होते हुए जिब्राल्टर हाउस चौक तक. दक्षिण इमली चौक मटवारी से मसजिद रोड होते हुए बाबूगांव रोड होते हुए बाबूगांव चौक से कोर्रा चौक तक. पूरब कोर्रा चौक से जबरा रोड होते हुए जिब्राल्टर हाउस चौक तक. पश्चिम पुलिस अधीक्षक आवास से हीराबाग रोड होते हुए एवं मटवारी रोड होते हुए इमली चौक मटवारी तक.
वार्ड-नौ: जनसंख्या 5213
राजस्व ग्राम जबरा अंश, कोर्रा अंश, लाखे अंश, मुहल्ला न्यू कॉलोनी, सरहुल नगर भुइयां टोली, उत्तर कनहरी चौक से ग्राम सिंघानी सीमाना तक एनएच-100 मिलन बिंदु तक. दक्षिण कोर्रा चौक से होते हुए ग्राम सिंघानी सीमाना तक एनएच-100 मुख्य पथ मिलन बिंदु तक, पश्चिम कनहरी चौक से कनहरी रोड होते हुए जिब्राल्टर हाउस चौक एवं जिब्राल्टर हाउस चौक से जबरा रोड होते हुए कोर्रा चौक तक.
वार्ड-10: जनसंख्या 5516
राजस्व ग्राम कोर्रा अंश, लाखे अंश, मुहल्ला कोर्रा हेट टोला, लाखे बस्ती न्यू कॉलोनी, भुइयां टोली, उतर ग्राम बाबूगांव चौक से एनएच-100 पर कोर्रा चौक होते हुए नूतन नगर चौक तक. दक्षिण हेठ टोला चौक से न्यू कॉलोनी होते हुए एवं चानो नंबर एक सीमाना होते हुए ओरिया सीमाना मिलन बिंदु तक, पूरब नूतन नगर चौक से ओरिया सीमाना होते हुए चानो एक सीमाना ओरिया मिलन बिंदु तक. पश्चिम बाबूगांव चौक से देवांगना चौक होते हुए मिचयारी रोड से हेठ टोला चौक तक.
वार्ड 11: जनसंख्या 5347
मुहल्ला कैंटोमेंट अंश, चानो एक अंश, हुरहुरू अंश, बिरुआ कॉलोनी, बसंत विहार कॉलोनी, आनंदपुरी, हरनगंज, आदर्श नगर, उत्तर देवांगना चौक से शत्रुध्न के घर होते हुए एवं धोबिया तालाब के भींड किसान भवन होते हुए पीडब्ल्डी रोड होते हुए नीलांबर-पीतांबर चौक तक. दक्षिण एनएच-20 से पतरातू रोड होते हुए तीन मुहानी चौक तक, पूरब देवांगना चौक से मिचयारी रोड होते हुए हेठ टोला चौक होते हुए पतरातू रोड तीन मुहानी चौक तक. पश्चिम एनएच-20 पतरातू चौक से एनएच 20 रोड होते हुए नीलांबर- पीतांबर चौक तक.
वार्ड 12: जनसंख्या 5389
मुहल्ला कैंटोनमेंट अंश, सारले अंश, सुरेश कॉलोनी गांधीनगर साकेतपुरी. उत्तर पीटीसी चौक से एनएच-100 होते हुए बाबूगांव चौक तक, दक्षिण पीडब्लूडी चौक से साकेतपुरी रोड होते हुए नीलांबर-पीतांबर चौक से धोबिया तालाब पीडब्लूडी रोड मुख्य पथ तक, पूरब बाबूगांव चौक से देवांगना चौक होते हुए शत्रुध्न जी के घर होते हुए धोबिया तालाब भींड किसान भवन होते हुए पीडब्लूडी रोड मुख्य पथ तक. पश्चिम पीटीसी चौक से चर्च रोड होते हुए पीडब्लूडी चौक तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें