गिद्दी(हजारीबाग):डाड़ी प्रखंड में विधायक मद की विकास योजनाएं लंबित हैं. कुछ अभिकर्ताओं को प्रखंड मुख्यालय से नोटिस भेजा गया है, जबकि कई अभिकर्ताओं को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक दबाव के बाद भी कई कार्य अधूरे हैं. कुछ कार्य पूरे होने के आसार कम दिख रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, रबोध पंचायत के सेनेगढ़ा गांव में विधायक मद से वर्ष 2010-11 में पीसीसी पथ का निर्माण पूरा करना था, लेकिन यह अभी तक अधूरा है. यह पथ करमा मांझी के घर से भोला मांझी के घर तक डेढ़ लाख की लागत से बनना था.
इसके अभिकर्ता गंगाराम मांझी हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि अभिकर्ता ने 72 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली है और कार्य अधूरा है. रबोध में खैरापुल में गार्डवाल का निर्माण 80 हजार रुपये की लागत से होना था. अभिकर्ता ने 37 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली है. लोग बताते हैं कि इसका कार्य धरातल पर कहीं दिखायी नहीं दे रहा है. अभिकर्ता अभय कुमार सिंह हैं. प्रखंड के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2015-16 में डाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में विधायक मद से पीसीसी पथ, कुआं, पुलिया, कूप मरम्मत, पोखर, भवन के लगभग 34 निर्माण कार्य शुरू किये गये. यह कार्य वर्ष 2016 में ही पूरा करना था. अभिकर्ताओं ने पहली व दूसरी किस्त के पैसे ले लिये हैं, लेकिन अधिकांश कार्य अधूरे हैं. वर्ष 2016-17 में 19 कार्य विधायक मद से स्वीकृत किये गये हैं. इसका कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन जिस गति से कार्य होना चाहिए, वह नहीं हो रहा है. डाड़ी बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि अभिकर्ताओं को जल्द ही नोटिस भेजा जायेगा.