यह भवन चार तल्ला बन रहा है. भवन का शिलान्यास 24 मई 2017 को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने किया था. घटना की सूचना मिलने पर कोर्रा टीओपी पुलिस पहुंची. टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्रा ने कहा कि जांच में पता चला कि नवनिर्मित भवन से गिर जाने से मजदूर की मौत हुई है. बताया जाता है कि मोतियस उरांव सेटरिंग का काम कर रहा था.
इसी क्रम में वह गिर गया. आनन-फानन में उसे घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया. रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.