केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेला पेटो निवासी समीर अंसारी (7) वर्ष पिता तसरूफ मियां की हत्या कर दी गयी. हत्या कर शव कोल पानी भरे गड्डे में फेक दिया गया. मृतक का शव सिटन साव के नव निर्मित घर के सामने बने गड्डे में मिला. मंगलवार सुबह गांव वालों के सहयोग से केरेडारी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये हजारीबाग भेज दिया.
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने सिटन साव पर हत्या का आरोप लगाया हैं. परिजन ने बताया कि हमारे पुत्र की जिभ, आंख, पैर, हाथ में किल चुभाने का निशान है. हमारे बच्चे की बलि दी गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार दिन के 12 बजे विद्यालय से गायब था. काफी खोज-बीन के बाद भी पता नही चला. मंगलवार को शव गांव के गड्डे में मिला.
परिजनों के आरोप पर व हत्या के संदेह में केरेडारी पुलिस ने सिटन साव को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. सिटन साव अपना बार-बार अपना बयान बदल रहा है. पुलिस खोजी कुत्ते के सहारे सिटन साव के घर पहुंची है. घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी केके महतो, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा मामले को गंभीरता से छानबीन कर आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
विद्यालय की व्यवस्था पर उठा सवाल
केरेडारी के बेला पेटो के समीर अंसारी की हत्या के बाद मध्य विद्यालय पेटो के विधि व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. लोगों का कहना है कि बच्चा विद्यालय अवधि में ही विद्यालय छोड़ भाग गया. और विद्यालय परिवार को बच्चे के बारे में कोई खबर नहीं थी. सचिव प्रमेश्वर महतो ने कहा कि बच्चा अपने माता के साथ ही चला गया था. वहीं से बच्चा गायब हुआ होगा.
ग्रामीणों में आक्रोश
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने केरेडारी थाना का घेराव किया. मृतक के परिजन अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार की मांग पर अड़े हुए थे. केरेडारी पुलिस के कई बार समझाने के बाद मामला शांत हुआ और लोग अपने घर लौटे. वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.