हंटरगंज: प्रखंड के बलूरी में बुधवार को वन विभाग की टीम ने 15 एकड़ वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया. साथ ही 27 झोपडियों को हटाया गया. इस दौरान अवैध रूप से वनभूमि पर कब्जा कर रह रहे योगेंद्र भारती, राजा भारती, नीतेश कुमार, अशीष भारती, बिफन भारती, लच्छु भारती व पिंटू भारती को गिरफ्तार किया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान एसीएफ आरके सिन्हा के नेतृत्व में चलाया गया. उक्त वनभूमि पर करीब तीन सौ अनुसूचित जनजाति (भुइयां जाति)के लोग रह रहते थे. सभी दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.
वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया की पूर्व में ही वनभूमि पर कब्जा कर रह रहे लोगों को सूचना देकर जमीन खाली करने को कहा गया था. अतिक्रमण हटाओ अभियान में हंटरगंज के रेंजर सूर्यभूषण कुमार, आनंदी प्रसाद, प्रतापपुर के रामबालक प्रसाद, कान्हाचट्टी के अशोक कुमार सहित काफी संख्या में वनपाल, वनरक्षी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे.
पीड़ितों ने रेंजर का आवास घेरा
गिरफ्तार किये गये लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर महिलाओं ने हंटरगंज स्थित रेंजर के आवास का घेराव किया. महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे. महिलाओं ने सरकार से आवास व जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. उनका कहना था कि बारिश के इस मौसम में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जायेंगे.
क्या कहते हैं लोग
ग्रामीण कारू भुइयां ने कहा कि अंचल कार्यालय द्वारा जमीन का वनपट्टा दिया गया हैं, लेकिन आज तक जमीन चिह्नित नहीं की गयी है, इसलिए हमलोग वनभूमि की साफ-सफाई कर रह रहे थे. बाबूलाल भारती व लुटून भारती ने कहा कि सीओ को आवेदन देकर जमीन चिह्नित करने की मांग की थी. आठ लोगों को वनपट्टा मिला हुआ है. श्रवण व प्रवेश भारती ने बताया कि पहले जिस जमीन पर रहते थे, वहां से भगा दिया गया. घर व झोपड़ी भी तोड़ दी गयी. हमलोगों को समझ नहीं आ रहा कि कहां जायें.