Advertisement
बच्चों से लेकर बड़ों तक ने किया योगाभ्यास
हजारीबाग : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे हजारीबाग ने योग को अपनाया. बुधवार को शहर समेत ग्रामीण इलाकों के शैक्षणिक संस्थानों समेत स्कूलों में योग का आयोजन किया गया. योगाभ्यास में बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल हुए. योग शिक्षकों ने जहां बच्चों व बड़ों को योगाभ्यास कराया, वहीं जीवन में योग के […]
हजारीबाग : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे हजारीबाग ने योग को अपनाया. बुधवार को शहर समेत ग्रामीण इलाकों के शैक्षणिक संस्थानों समेत स्कूलों में योग का आयोजन किया गया. योगाभ्यास में बच्चों से लेकर बड़े तक शामिल हुए. योग शिक्षकों ने जहां बच्चों व बड़ों को योगाभ्यास कराया, वहीं जीवन में योग के महत्व को भी समझाया. योगाभ्यास को लेकर सुबह से ही बच्चों और शिक्षकों में उत्साह देखा गया. युवा वर्ग में योग के प्रति जिज्ञासा देखते ही बन रहा था .
सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र: सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय मेरू में बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. महानिरीक्षक पीसी शर्मा के नेतृत्व में सहायक महानिरीक्षक राजेंद्र पांडेय के साथ 74 बीएसएफ के अधिकारी, 88 अधीनस्थ अधिकारी एवं 1105 जवानों ने योगाभ्यास किया. अधिकारियों एवं जवानों के परिवार एवं बच्चों ने अनीता शर्मा की अगुवाई में योगाभ्यास किया. वहीं हजारीबाग से 501 विद्यार्थी एवं 26 शिक्षकों ने भी भाग लिया. इसके अलावा रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित योग शिविर में बीएसएफ मेरू के 100 कर्मियों ने भाग लिया. महानिरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम होता है.
गौतम बुद्ध बीएड कॉलेज : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के योग शिक्षक विकास राणा के नेतृत्व में गौतक बुद्ध बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास किया. श्री राणा ने कहा कि योग भारत की देन है. पांच हजार वर्ष पहले भारत के ऋषि मुनियों ने शरीर एवं इंद्रियों पर नियंत्रण करने के लिये योग का सहारा लिया. इसे अपने जीवन का अंग बनायें. संस्थान के सचिव समेत प्रबंधन से जुड़े लोग, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने योग शिविर को सफल बनाया.
डीएवी पब्लिक स्कूल: डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया. पतंजलि योगपीठ की सुधा सिन्हा ने बच्चों को योग की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे स्मरणशक्ति तेज होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सी दास, अरुणा दिव्यदर्शनी,बीके पांडा एवं बीके प्रसाद ने सहयोग किया.
शारदा विद्या मंदिर: सदर प्रखंड के सिलवार कला स्थित शारदा विद्या मंदिर उवि में सुबह खुले मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा शिशु वर्ग से दशम तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. शिक्षक दिलीप राणा ने बच्चों को योगाभ्यास कराया. ध्यान, प्राणायाम समेत अन्य मुद्राओं की जानकारी दी. प्रधानाचार्य नरेश कुमार यादव ने बच्चों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विजय प्रजापति, रवि प्रजापति, निर्मल राम, गिरिधारी यादव व हरेंद्र हेकडी ने सहयोग किया.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर: सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हारटोली में बच्चों को योग का अभ्यास कराया गया. मुख्य अतिथि डॉ ललिता राणा, महंत विजयानंद दास, डॉ शिवदयाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय, संजय उपाध्याय एवं प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद विशेष तौर से उपस्थित थे. योगाचार्य आनंद कुमार मिश्रा, पंकज मिश्रा,राकेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बच्चों को योगाभ्यास कराया. सूर्य नमस्कार, अर्द्धकटि चक्रासन, कपालभाती, भद्रासन,वज्रासन,अनुलोम प्रतिलोम की क्रिया की जानकारी दी गयी.
शिशु विद्या मंदिर : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बड़ा बाजार में योगाभ्यास कराया गया. इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गों में पथ संचालन किया. प्रभारी प्रधानाचार्य राजू राणा, शिक्षक सुनील कुमार ने योग की विभिन्न मुद्राओं एवं विधियों की जानकारी दी. इसके फायदे बताये गये. यहां पवन कुमार, सुशांत कुमार, रंजना सिन्हा, रिया कुमारी, रंजीत कुमार, सेविका प्रतिमा देवी ने सहयोग किया. इधर, बाबूगांव कोर्रा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में योग दिवस मनाया गया. शिक्षक मुकेश कुमार कुशवाहा ने छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया. मौके पर प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, रवींद्र कुमार सिन्हा, राजकुमार सिंह, अनूप कुमार तिवारी, रवींद्र कुमार, गीता सिन्हा, अनुराधा आनंद, रेवतलाल प्रसाद, प्रतीकानंद पांडेय, मुकेश कुमार सिन्हा, रिंकी कुमारी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.
शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग: मालवीय मार्ग स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूनम जायसवाल ने दीप जला कर किया. शिक्षक दिनेश्वर पांडेय ने छात्र-छात्राओं को योग के महत्व एवं इससे होनेवाले मानसिक व शारीरिक लाभ की जानकारी दी. उन्होंने योग नित्य करने की बात कही. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य बैजनाथ राणा, शैलेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, रामानंद प्रसाद सिंह, अमेंद्र कुमार आनंद, अविनाश कुमार पांडेय, आशुतोष कुमार पांडेय, कजरी मजूमदार, आशा कुमारी, सुषमा वर्मा, एकता कुमारी, अंशु बाला, सनोज कुमार एवं कर्मचारी डोमन राम, उषा देवी ने सहयोग किया.
बिरसा विद्या मंदिर: डेमोटांड़ स्थित बिरसा विद्या मंदिर में योग दिवस पर कार्यक्रम हुआ. छात्र-छात्राओं को योग की जानकारी प्रधानाध्यापक बागेश कुमार दुबे ने दी. शिक्षक रंजीत कुमार मिश्रा, बबलू कुमार, अपर्णा पांडेय, योगेश्वर पांडेय, शर्मिला कुमारी ने भी योग पर प्रकाश डाला. पंकज कुमार वर्मा, जेनिंता टोपनो, सुशीला मिंज, ज्योति टोपनो, अनीता कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया.
भारत स्काउट और गाइड: भारत स्काउट और गाइड में योग शिविर का आयोजन किया गया. एक घंटे तक चले शिविर में शहर के विभिन्न स्कृलों से लगभग ढाई सौ स्काउट गाइडों एवं शिक्षकों ने भाग लिया. द्वारिका से आये योग शिक्षक मनीष कुमार एवं संजीव कुमार ने बच्चों को योगाभ्यास कराया. मौके पर सचिव शुभेंदु टैगोर, आशा रानी, प्रवीण कुमार जायसवाल, विनय मोहन चौधरी, अब्राहम धान, अनूप कुमार पांजा,सुमेधा बनजी्र, सावित्री कुमारी, सालेन खलखो, सलोनी होरा, रामप्रवेश सिंह, मनीष कुमार,रौनक, संजीव, शत्रुंजय ने भूमिका निभायी.
भारतीय जनता युवा मोरचा: भारतीय जनता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष सवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में योग दिवस पर झील परिसर में शिविर लगाया गया. कौशल राय ने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को योग का अभ्यास कराया. शिविर में अरविंद सिंह, आशीष मेहता, किशोर सिन्हा, रजनीकांत, संजय रवि, राजा सिन्हा, आशीष वर्मा, अजय, रंजीत, रिंकृ, दिलीप, किशोरी, रोहित,अनूप भाइ वर्मा,वीरेंद्र कुमार, अमर देव, प्रदीप,राकेश, सुरेंद्र, अशोक,अफराज आलम, उपेंद्र, मो. परवेज ने योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement