गुमला.
शहर के सिसई रोड गांधी नगर मुहल्ला में ब्राउन शुगर को लेकर चाकूबाजी हुई है, जिसमें दुर्गा राम (38) घायल हो गया है. पड़ोसी सुजीत राम ने दुर्गा राम के पेट व हाथ में चाकू से वार कर घायल कर दिया, जिससे उसकी स्थिति नाजुक है. घटना के बाद परिजनों ने उसे गुमला अस्पताल ले गये, जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टर ने घायल दुर्गा राम को रिम्स रेफर कर दिया है. परंतु, रांची ले जाने के लिए पैसा की किल्लत होने के कारण परिजन उसे एक निजी क्लिनिक ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में दुर्गा राम ने बताया कि पड़ोसी सुजीत राम उसके बेटे को ब्राउन शुगर खिलाता था. कई बार उसे मना किया कि मेरे बेटे का जीवन बर्बाद न करें. बुधवार की सुबह दस बजे जब सुजीत राम मिला तो दुर्गा ने उसे मना किया. मना करने पर सुजीत जो कि ब्राउन शुगर के नशे में था. वह दुर्गा राम के साथ गाली-गलौज करते हुए अचानक चाकू से हमला कर दिया. दुर्गा ने कहा कि अचानक चाकू के हमले से मैं घायल हो गया. चाकू लगने के बाद वह जान बचा कर भागने लगा. सुजीत उसका पीछा किया, परंतु, दुर्गा भागते हुए अपने घर पहुंचा. घायल का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. इधर, दुर्गा राम को चाकू मारने के बाद सुजीत राम भाग गया. भागते हुए वह करमडीपा की तरफ जा रहा था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है