13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक बूथ में 12 सौ वोटर ही रहेंगे : बीडीओ

प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में प्रखंड के राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीडी़ओ विजय उरांव बैठक की.

पालकोट. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में प्रखंड के राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीडी़ओ विजय उरांव बैठक की. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान केंद्र में 1200 से अधिक मतदाता होने पर उन सभी मतदाताओं को दूसरे मतदान केंद्र में शामिल करने की जानकारी लोगों को दी गयी. बैठक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोनमेर बूथ संख्या 9 में 1200 से अधिक मतदाता होने पर उसे पड़ोस के मतदान संख्या 10 राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोजा में 257 मतदाताओं को सम्मिलित किया गया. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के प्रतिनिधिओं को मतदान सूची व विशेष पुनरीक्षण प्रपत्र सौंपा गया. मौके पर पालकोट प्रखंड कांग्रेस अधयक्ष विकास कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह, पूर्व सासंद प्रतिनिधि रामअवध साहू, पूर्व भाजपा मंडल अधयक्ष गोपाल प्रसाद केसरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के शंकर राम किसान, विजय ठाकुर, रोहित एक्का व बीपीआरओ राम लखन सिंह यादव मौजूद थे. रौतिया समाज के अध्यक्ष के निधन पर शोक गुमला. अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के अध्यक्ष रामवृक्ष सिंह के निधन पर रौतिया समाज के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. बुधवार को स्वर्गीय रामवृक्ष के पैतृक गांव खीराखांड़ में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही. शोक व्यक्त करने वालों में निरंजन कृष्ण सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंह, पल्लव अभिषेक, मधुसुदन सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, अनमोल सिंह, अभय कुमार सिंह, प्रताप नारायण सिंह, प्रणयदीप सिंह, जगदीश सिंह सहित अन्य शामिल हैं. बारिश से कच्चे घर ध्वस्त बिशुनपुर. प्रखंड में बारिश के कारण कच्चे मकानों का गिरना जारी है. मंगलवार को बड़कादोहर गांव में अशोक भारती का एस्बेस्टर व जितेंद्र उरांव के घर का एक दीवार गिर गया. अशोक भारती ने बताया कि आंधी बारिश के कारण उनका शेड गिर गया. जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ. सुरेंद्र ने बताया कि दीवार गिरने से उनके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये. दोनों पीड़ितों ने सीओ को आवेदन सौंपते हुए मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel