12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी : विधायक

झामुमो ने टावर चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया

गुमला.

भाजपा सांसद द्वारा लोकसभा में झारखंड राज्य के अभिन्न अंग संथाल परगना प्रमंडल, बिहार व पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिला कर यूनियन टेरीटरी बनाने की मांग करने के विरोध में झामुमो गुमला ने शनिवार को टावर चौक गुमला में भाजपा का पुतला दहन किया. मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुर्दाबाद, केंद्र सरकार होश में आओ समेत अन्य नारे लगाये गये. विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल, बिहार व पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों को मिला कर यूनियन टेरीटरी बनाने की मांग झारखंड विरोधी मानसिकता का परिचायक है. झारखंड राज्य गुरुजी के लंबे संघर्ष के बाद मिला है. विधायक ने कहा कि सत्ता से बेदखल होने व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बदहवास में भाजपा के सांसद ने यह बयान दिया है. विधायक ने कहा कि ऐसी मानसिकता रखने वाली भाजपा को आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखायेगी. झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर ने कहा कि झारखंड के प्रति भाजपा का जो नजरिया है, वह साफ हो गया है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. मौके पर केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह, मोहम्मद आरिफ आलम, मो लड्डन, मोहम्मद नुरुल होदा, इरफान आलम, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद रसीद, मोहम्मद ग्यास, संजय सिंह, छोटू मिस्त्री, सुमन तिर्की, विकास टोप्पो, मोरिस बेक, प्रशांत तिर्की, अरूण मिंज, फिलिप बेक, राकेश टोप्पो, आलोक लकड़ा, अनिल तिर्की, अगुस्टीन लकड़ा, जोनसन लकड़ा, विराज बेक, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद फैजान, रितेश टोप्पो, अमृत बेक, अभिषेक लकड़ा, आकाश कुजूर, असीम लकड़ा, आशिक टोप्पो, अमृत किंडो, विकास टोप्पो, आशीष केरकेट्टा, प्रदीप मिंज समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel