15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिख समाज ने निकाली प्रभात फेरी, किया शब्द कीर्तन

श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की तैयारी शुरू

गुमला.

सिख धर्मावलंबियों ने 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व मनाये जाने को लेकर तैयारी जोरों पर है. गुरु पर्व के लिए नौ नवंबर से 15 नवंबर तक साप्ताहिक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. यह जानकारी देते हुए पालकोट रोड गुरुद्वारा के सचिव सरदार रंजीत सिंह ने बताया कि नौ नवंबर स प्रतिदिन सुबह ढोलक, मंजीरा आदि के साथ पालकोट रोड स्थित गुरुद्वारे से निकल कर सिख समाज के महिला-पुरुष द्वारा मिल कर शहर के विभिन्न मार्गों पर शब्द कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली गयी. पहले दिन सिसई रोड से पंजाबी गली तथा दूसरे दिन थाना रोड से लोहरदगा रोड के भ्रमण उपरांत मुरली बगीचा, गोकुल नगर, जशपुर रोड आदि भ्रमण किया गया तथा समाज के लोगों के घरों में अरदास की गयी. प्रभात फेरी का स्वागत करते हुए प्रतिदिन चाय, नाश्ते आदि के लंगर का प्रबंध किया जा रहा है. गुरु गोविंद सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह तथा सचिव गगनदीप सिंह ने बताया कि नियमित रूप से प्रभातफेरी के अलावा 14 नवंबर को अपराह्न चार बजे से नगर कीर्तन का आयोजन करते हुए बैंड बाजों के साथ जशपुर रोड गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी निकाली जायेगी, जो मेन रोड होते हुए पालकोट रोड गुरुद्वारा में आकर समाप्त होगी. जशपुर रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा कि 15 नवंबर को प्रकाश पर्व पर जशपुर रोड स्थित गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाते हुए पाठ कीर्तन व सभी के भले की अरदास के साथ दोपहर में विशाल लंगर लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel