गुमला. नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कमेटी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (राजनीतिक मामलों की समिति) की बैठक गुरुवार को सर्किट हाउस में हुई. अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने की. बैठक में पार्टी की भावी चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती व प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गयी. नगर परिषद चुनाव को लेकर मंथन के बीच कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस बार नगर निकाय चुनाव को पूरी गंभीरता के साथ लड़ेगी. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर हर स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस नगर परिषद के सभी 22 वार्डों में अपना समर्थित प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भी पार्टी की ओर से मजबूत दावेदारी पेश करेगी. बैठक में पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं व कार्यकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित करने का फैसला लिया है. बताया गया कि इच्छुक उम्मीदवार 18 जनवरी तक अपना आवेदन जिलाध्यक्ष को सौंप सकते हैं. आवेदन पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी चर्चा करेगी. इसके बाद प्रदेश स्तर से स्क्रीनिंग कर योग्य व मजबूत प्रत्याशियों का चयन किया जायेगा. बैठक में जिला प्रभारी सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने का अवसर होता है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनता के मुद्दों के साथ खड़ी रही है और इस चुनाव में भी विकास, पारदर्शिता व जनहित को केंद्र में रख कर मैदान में उतरेगी. कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ काम करें और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनायें. श्री तिर्की ने भरोसा जताया कि कांग्रेस पूरी तैयारी व रणनीति के साथ चुनाव लड़ेगी और जनता का विश्वास जीतने में सफल होगी. जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आपसी समन्वय बनाये रखने और संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी तैयारियों में जुटने की अपील की. बैठक में वरिष्ठ नेता सह नप के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, रमेश कुमार चीनी, चैतू उरांव, अकील रहमान, आफताब आलम लाडले, जय सिंह, भुवनेश्वर राम, लोहरा उरांव, साहेब वसीम, आजाद अंसारी, चंद्रकिशोर केरकेट्टा, मुरली मनोहर प्रसाद, आशिक अंसारी, मीना टोप्पो, मनीष कुमार, रूपेश कुमार सन्नी, रफी अली, आरिफ हुसैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

