गुमला. गुमला पुलिस व उत्पाद विभाग ने जिला स्थापना दिवस के एक दिन पहले शनिवार को गुमला में बड़े पैमाने पर हड़िया व शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस व उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब को जब्त कर नष्ट किया. वहीं बार-बार मना करने के बाद भी शराब बेचने के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया गया है. वहीं कुछ लोगों को चेतावनी देकर सुधरने का मौका दिया गया. गुमला के उत्पाद अधीक्षक क्षितिज विजय मिंज व डीएसपी विरेंद्र टोप्पो के निर्देशानुसार पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने बाजार टाड़ व बस स्टैंड में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में बाजार टांड़ से एक महिला को आठ लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ हिरासत में लिया गया. छापेमारी के क्रम में कुल 40 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त किया गया तथा 30 लीटर हड़िया को नष्ट किया गया. मौके पर एसआइ हिमांशु शेखर, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार करमाली समेत पुलिस बल एवं उत्पाद बल के साथ सशस्त्र गृहरक्षक बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है