गुमला.
गुमला सदर थाना के धनगांव करमटोली निवासी नानू खड़िया (58) की गांव के ही एक विक्षिप्त युवक राजेश उरांव ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना बुधवार दिन के तीन बजे की है. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल रक पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर रखा था, जिसे पुलिस को सौंप दिया. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर गुमला थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार राजेश उरांव की मानसिक हालत बीते पांच महीने से खराब चल रही थी. उसके परिजन उसका अपने स्तर से इलाज करा रहे थे. बुधवार को अपराह्न तीन बजे वह अपने हाथ में टांगी लेकर आया. सामने उसने नानू खड़िया को देखा, तो उस पर वह लगातार टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसे देख कर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर बांधक बना लिया और गुमला पुलिस को सूचना दी. इस संबंध में थानेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मानसिक विक्षिप्त युवक द्वारा हत्या करने की बात सामने आ रही है. फिर भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है