डॉक्टर ने कहा, बच्चे को लू लग गयी थी, पानी चढ़ाने के लिए सूई लगाते बच्चे की हो गयी मौत परिजनों ने कहा, लापरवाही से हुई है बच्चे की मौत, सूई लगाने में बरती गयी है लापरवाही 30 गुम 30 में घटना के बाद क्लिनिक में भीड़ 30 गुम 31 में डॉक्टर से उलझते परिजन प्रतिनिधि, गुमला शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के क्रम में चार माह के बच्चे की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बच्चे को हल्का बुखार था. परिजन उसे निजी क्लिनिक में जांच कराने के लिए लाये थे. डॉक्टर ने जांच के बाद पानी स्लाइन चढ़ाने के लिए कहा. जैसे कंपाउंडर ने स्लाइन चढ़ाने के लिए जेलको लगाया. बच्चा दर्द से तपड़ने लगा और उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि जान-बूझ कर बच्चे को मार दिया गया. इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर गुमला पुलिस मौके पर पहुंच मामले को पुलिस शांत कराने में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार गुमला रामनगर निवासी विशाल कुमार के पुत्र विराज कुमार को बुखार होने पर उसे डॉक्टर कृष्णा प्रसाद के निजी क्लिनिक में लाया गया था, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. पिता विशाल ने कहा है कि स्लाइन चढ़ाने के दौरान गलत तरीके से सूई देने से उसके बच्चे की मौत हो गयी. इस संबंध में डॉक्टर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बच्चे को लू लगी थी. उसे तुरंत पानी चढ़ाना जरूरी थी. कंपाउंडर ने ही स्लाइन चढ़ाने के लिए जेलको लगाया, बच्चे की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है