गुमला. सदर थाना के जोराग मटुकडीह गांव निवासी हीनो देवी (27) ने अपने घर से कुछ दूरी पर रजवाटाड़ जंगल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों को सुबह जानकारी मिलने पर गुमला पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में पति संतोष खड़िया ने बताया कि मंगलवार की रात हम दोनों 11 बजे खाना खाकर सो गये थे. लेकिन अचानक रात दो बजे मेरी नींद खुली, तो मैंने उसे बिस्तर पर नहीं पाया. खोजबीन करने पर सुबह में ग्रामीणों द्वारा उसे रजवाटांड़ जंगल में फांसी लगाने की जानकारी मिली. इसके बाद हम सभी वहां पहुंचे, तो देखा कि वह फांसी लगा कर झूली हुई है. उसने क्यों फांसी लगायी, इसकी जानकारी हमें नहीं है.
ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल
रायडीह. थाना क्षेत्र के मांझाटोली के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में सलगांव कटकमदाग हजारीबाग निवासी छोटू कुमार की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल गुमला में होने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार जारी प्रखंड से उक्त ट्रक पोकलेन लेकर आने के क्रम में मांझाटोली स्थित तीखा मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें छोटू कुमार की मौत हो गयी. वहीं ड्राइवर व एक अन्य घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है