बिशुनपुर. प्रखंड मुख्यालय में संचालित जतरा टाना भगत पुस्तकालय संचालन समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को हुई. बैठक में बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने कहा कि पूरे झारखंड राज्य में सिर्फ गुमला जिला की एक ऐसा जगह है. जहां सभी प्रखंड मुख्यालय में तमाम सुविधाओं से लैस पुस्तकालय का संचालन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का संचालन होने से सभी प्रखंड के विद्यार्थियों को अपने प्रखंड मुख्यालय में ही पढ़ाई करने के लिए तमाम संसाधन एवं सुविधा उपलब्ध हो गया है. जिससे आने वाले दिनों में यहां के विद्यार्थी अपने लक्ष्य से संबंधित तैयारी कर अच्छे जगह पर पहुंच पायेंगे. बीडीओ ने कहा कि इस पुस्तकालय का संचालन के लिए समाज का सहयोग बहुत जरूरी है. बिना सामाजिक सहयोग के इसका संचालन नहीं हो पायेगा. सभी लोग इसका संचालन करने में आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग करें. ताकि इसका बेहतर ढंग से संचालन हो सके. और यहां के बच्चों का भविष्य बेहतर हो. उन्होंने संचालन समिति से प्रखंड मुख्यालय के आसपास संचालित होने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी छात्रावास से संपर्क कर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. मौके पर संचालन समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद बड़ाइक, अनिल भगत, सीताराम खेरवार, सुधीर तिग्गा, संतोष उरांव, अनिल असुर, राजू भगत, भीम बड़ाइक, प्रीति कुमारी, संतोष साहू, अमर चीक बड़ाईक सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

