सिसई. सिसई थाना के पुनाटोली गांव के समीप बिजली पोल पर चढ़ कर बिजली मरम्मत कार्य कर रहे मिस्त्री रबुल अंसारी (26) की पोल से गिर कर मौत हो गयी. मृतक रबुल अंसारी बस्ती निवासी सुदीन अंसारी का पुत्र है. घटना बीते सोमवार शाम की है. जानकारी के अनुसार रबुल खेदुवा टोली से कुलेंगकेरी के बीच 33 हजार वोल्टेज लाइन के पोल पर चढ़ कर मरम्मत कर रहा था. इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पोल से नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद अन्य सहयोगी घायल रबुल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसई ले गये, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद रबुल के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां परिजन बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 25 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर हंगामा करने लगे. परिजनों के हंगामा की सूचना सीओ अशोक बड़ाइक व थानेदार संतोष कुमार सिंह को दी गयी. सूचना मिलने के बाद दोनों पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया. इसके बाद मंगलवार की सुबह में परिजनों गांव के लोगों के साथ मृतक के शव का पोस्टमार्टम का विरोध करते हुए थाना पहुंचे और वहां जमकर बवाल काटा. सभी लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस द्वारा परिजनों व लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वे नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद थानेदार ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी. इसके बाद विभाग के पदाधिकारी थाना पहुंचे, जहां पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों व लोगों के साथ लगभग तीन घंटे तक बैठक की. बैठक में बताया गया कि रबुल विद्युत विभाग का कर्मी नहीं था. वह विभाग में मानव दिवस कर्मी के रूप में कार्य करता था. मौके विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये नगद मुआवजा व उसकी पत्नी तलहत खातून को विभाग में मानव दिवस के अनुसार कार्य देने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन माने. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

