गुमला. गुमला में आत्महत्या के केस बढ़े हैं. अब तो स्कूली छात्र भी आत्महत्या करने लगे हैं, जो चिंता का विषय है. गुमला में इस प्रकार की घटनाओं को कैसे रोका जाये. साथ ही छात्रों व युवाओं को कैसे उनके जीवन का महत्व बताते हुए उन्हें जागरूक किया जाये. इसके लिए लायंस क्लब गुमला ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की शुरू की है. कार्यक्रम को लेकर लायंस क्लब ने प्रेसवार्ता की. क्लब के अध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद ने कहा कि आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या तेजी से बढ़ रही है. खासकर युवा वर्ग में पढ़ाई, करियर व दबाव के कारण मानसिक तनाव आम बात हो गयी है. उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ से परामर्श लेने के लिए प्रेरित करना है. अशोक जायसवाल ने कहा कि इस दौरान क्लब के सदस्य विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्रों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दे रहे हैं. योगेंद्र साहू ने कहा कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अभी भी कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

