17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यीशु भला गड़ेरिया, हमें भी बनना है भला गड़ेरिया : बिशप

चैनपुर में ख्रीस्तीय धर्मप्रांत कैथोलिक सभा की 28वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

चैनपुर.

चैनपुर पारिस में दो दिनी गुमला ख्रीस्तीय धर्मप्रांत कैथोलिक सभा की 28वीं वार्षिक आमसभा रविवार को संपन्न हुई. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने मिस्सा पूजा करायी. बिशप ने कहा कि कैथोलिक सभा में हम एक-दूसरे से मिल सीखते हैं. बपतिस्मा संस्कार को एक-दूसरे को बताते हैं और एक-दूसरे को ईश्वर के प्रति साक्षी देते हैं. आज भला गड़ेरिया रविवार है. यीशु हमारा भला गड़ेरिया है. माता कलीसिया कहती है अच्छे चरवाहे के गुण अपने भेड़ों की सुधि लेता है व चिंता करता है. अच्छी शिक्षा देता है, सहायता करता है और अच्छे राह पर ले जाता है. भला गड़ेरिया दुश्मनों से रक्षा करता है. हमें भी भला गड़ेरिया बनना है. उन्होंने कहा कि हमें समानता के साथ सभी क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. गुमला धर्मप्रांत के वीजी फादर इमानुएल कुजूर ने कहा कि कलीसिया में पिता गण अतीत की ताकत व भविष्य की आशा है. आज के युग में बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, परंतु बालक पीछे रह रहे हैं. हमें समानता के साथ सभी क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात कही. साथ ही उपस्थित लोगों को नशे से दूर रह कर बेहतर जीवन जीने के बारे में बताया. सामाजिक विचारक रांची के वाल्टर कंडुलना ने लोगों को अपने अधिकार को पहचानने के लिए और समाज में एकजुट होकर संगठित रहने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन चैनपुर पल्ली के सभापति फिलमोन कुजूर ने किया. गुमला धर्मप्रांतीय काथलिक सभा की 28वीं वार्षिक आम सभा में गुमला जिले की 39 पल्लियों से पांच हजार से अधिक की संख्या में लोग मौजूद थे. मौके पर चैनपुर डीन फादर जेब्रानियुस किंडो, मोजेस खलखो, नावाडीह पल्ली पिंगल कुजूर, मांझाटोली सामुवेल कुजूर, ममरला बिलियम मिंज, फ़ादर दीपक एक्का, कटकाही कॉसमॉस बड़ा, बारडीह फादर ललित तिग्गा, फादर लजरुस बेंग, ऑस्कर किंड़ो, फादर रेमिस टोप्पो, फादर रोशन, अगुस्तुस, फादर एडवर्ड, इग्नासियुस मिंज, त्योफिल खलखो, अशोक खलखो, नोवेल बालेश्वर खाखा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel