14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ankush Raja Bhojpuri Song Ae Baby Gussa Ho: रील्स पर धूम मचा रहा अंकुश राजा का ‘ए बेबी गुस्सा हो?’, 4 साल में 7 मिलियन व्यूज किए पार

Ankush Raja Bhojpuri Song Ae Baby Gussa Ho: अंकुश राजा का “बेबी गुस्सा हो?” चार साल बाद फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रील्स और शॉर्ट्स पर ट्रेंड कर रहे इस गाने को 7.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Ankush Raja Bhojpuri Song Ae Baby Gussa Ho: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का करीब चार साल पुराना गाना ‘ए बेबी गुस्सा हो?’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है. इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर यूजर्स इस गाने का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे यह ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है.

इस गाने को अंकुश राजा और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज दी है. म्यूजिक वीडियो में दोनों की नोक-झोंक और मजेदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. आइए इसकी खासियत और टीम की पूरी डिटेल्स बताते हैं.

पहले यहां देखें म्यूजिक वीडियो-

अंतरा सिंह से नाराज हुए अंकुश राजा?

‘ए बेबी गुस्सा हो?’ के म्यूजिक वीडियो में अंतरा सिंह प्रियंका, अंकुश राजा से शिकायत करती नजर आती हैं कि उन्होंने वादा किया था हफ्ते में तीन दिन घुमाने का, हर शाम आइसक्रीम और गोलगप्पे खिलाने का, लेकिन अब वह अपने “लव के संस्कार” भूल गए हैं. इसके बाद वह बार-बार पूछती हैं, “क्या बेबी गुस्सा हो?”

इस सवाल पर अंकुश राजा हर बार मना करते हैं और आखिर में झुंझलाते हुए कहते हैं कि वह गुस्सा नहीं हैं, बल्कि अगर उन्होंने पढ़ाई नहीं की तो उनके पिताजी उन्हें मारेंगे. यही डायलॉग और खासकर “बेबी गुस्सा हो?” वाली लाइन अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन चुकी है, जिस पर लोग मजेदार रील्स बना रहे हैं.

“बेबी गुस्सा हो?” गाने की पॉपुलैरिटी

फैंस इस गाने को एक बार फिर खूब प्यार दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को यूट्यूब पर 7.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो इसकी दोबारा बढ़ती पॉपुलैरिटी को साफ दिखाता है.

गाने की टीम

  • गायक: अंकुश राजा, अंतरा सिंह प्रियंका
  • गीत: बोस रामपुरी
  • संगीत: श्याम सुंदर (आदिशक्ति फिल्म्स)
  • डिजिटल : विक्की यादव
  • निर्माता: मनोज मिश्रा
  • कंपनी/लेबल: आदिशक्ति फिल्म्स
  • वितरण भागीदार – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन

यह भी पढ़ें- Samar Singh New Bhojpuri Song: रील्स लवर्स के लिए रिलीज हुआ समर सिंह का ‘भतार भरोसेमंद बा’, निकिता भारद्वाज की खूबसूरती ने बढ़ाया तापमान

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel