Samar Singh New Bhojpuri Song Bhatar Bharosemand Ba: भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक समर सिंह एक बार फिर अपने नए गाने ‘भतार भरोसेमंद बा’ के साथ दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं. यह गाना Leechee Music Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को समर सिंह और खुशी कक्कड़ ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है, वहीं म्यूजिक वीडियो में समर सिंह के साथ अभिनेत्री निकिता भारद्वाज नजर आ रही हैं.
गाने की कहानी पति-पत्नी के भरोसे और रिश्ते की मजबूती को मजेदार अंदाज में पेश करती है. आइए आपको गाने की कहानी और पीछे की टीम बताते हैं.
यहां देखें म्यूजिक वीडियो-
गाने की कहानी क्या है?
वीडियो में समर सिंह निकिता से सवाल करते हैं कि उनमें और उनके पति में कौन ज्यादा अच्छा है. इस पर निकिता अपने पति की तारीफ करते हुए कहती हैं कि उनका पति बेहद भरोसेमंद है और वह उसके साथ बहुत खुश हैं. इसी बातचीत के बीच दोनों के बीच दिखती रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
निकिता भारद्वाज की अदाओं ने बढ़ाया पारा
निकिता भारद्वाज के एक्सप्रेशंस और उनकी खूबसूरती गाने की जान हैं, जबकि समर सिंह का स्टाइल और परफॉर्मेंस वीडियो को और भी मनोरंजक बनाता है. सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “खुशी कक्कड़, समर सिंह और निकिता भारद्वाज अलगे लेवल सॉन्ग.” वहीं कई अन्य यूजर्स ने इसे वायरल सॉन्ग बताते हुए रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए प्यार लुटाया है. साथ ही कई लोग गाने पर रील्स और वीडियो भी बना रहे हैं.
गाने की पूरी टीम
गायक: समर सिंह और खुशी कक्कड़
फीट: समर सिंह और निकिता भारद्वाज
गीत : छोटू यादव
संगीत : विकास यादव
निदेशक: आशीष सत्यार्थी
कोरियोग्राफर: अनुज मौर्य
डीओपी : राहुल यादव
संपादित करें : रोहन राऊत (निंजा)
डीआई : रोहित सिंह
प्रोडक्शन: आकाश विश्वकर्मा
म्यूजिक लेबल: लीची म्यूजिक

