गुमला. बार एसोसिएशन गुमला का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मुख्य चुनाव पदाधिकारी हीरा नाग व तापस कुमार लाल की निगरानी में चुनाव हुआ. सोमवार की रात साढ़े नौ बजे तक वोटों की गिनती के बाद विजय उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. श्रवण साहू 111 वोट प्राप्त कर अध्यक्ष बने, वहीं राणा नकुल सिंह 109 वोट प्राप्त कर उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश बाबूलाल 102 वोट प्राप्त कर सचिव, सुरेंद्र ओहदार 111 वोट लेकर कोषाध्यक्ष व आदित्य कुमार 207 वोट प्राप्त कर संयुक्त सचिव बने. चुनाव पदाधिकारी हीरा नाग व तापस कुमार लाल ने कहा है कि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी हुआ है, जिसमें सभी लोगों का पूरा सहयोग रहा है. विजयी उम्मीदवारों की विधिवत घोषणा 26 नवंबर को बार भवन में किया जायेगा. मौके पर 26 नवंबर को दिन के 1.30 बजे से विजयी उम्मीदवारों के लिए शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी हो गयी है. शपथ ग्रहण समारोह में विजयी उम्मीदवारों के अलावा सभी अधिवक्ता भाग लेंगे. तापस कुमार लाल ने कहा है कि बार एसोसिएशन गुमला के चुनाव में प्रभात खबर ने जिस प्रकार शुरू से अंत तक खबरों की प्रस्तुति दी. चुनाव को लेकर बेहतर माहौल बना रहा. जिसका परिणाम है कि चुनाव शांतिपूर्ण हुआ है.
अब वादा पूरा करने की बारी
चुनाव से पहले उम्मीदवारों ने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ताओं व बार भवन की सुंदरीकरण के लिए काम करेंगे. अब चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ताओं को नये अधिकारियों से अपने वादा पूरा करने की उम्मीद है. बता दें कि अभी भी बार भवन में कई समस्याएं हैं, जिसका समाधान करना जरूरी है. जीते हुए उम्मीदवारों ने कहा है कि बार भवन को बेहतर तरीके से सजाया जायेगा. साथ ही अधिवक्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिले. इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.
अध्यक्ष उम्मीदवार
श्रवण साहू 111नंदलाल 93रवींद्र सिंह 33
उपाध्यक्ष उम्मीदवार
राणा नकुल सिंह 109विनोद कुमार शुक्ला 58अजय कुमार पपलू 48
चंदन दोमिनक मिंज 22सचिव उम्मीदवार
ओमप्रकाश बाबूलाल 102अमर कुमार सिन्हा 03राजनारायण नाग 38
कोषाध्यक्ष उम्मीदवार
सुरेंद्र ओहदार 111अजय जायसवाल 91संयुक्त सचिव उम्मीदवार
आदित्य कुमार 207जगरनाथ गिद्धवार 65अरुण कुमार 40
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

