जारी. स्वतंत्रता दिवस पर भिखमपुर पारिस मैदान व जरमना पारिस मैदान में जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ. मुख्य अतिथि भिखमपुर पारिस मैदान के प्रेम प्रकाश इंदवार व जरमान पारिस मैदान के जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक थे. भिखमपुर पारिस मैदान में बालक वर्ग में रुद्रपुर बनाम जामटोली के बीच खेला गया, जिसमें जामटोली 2-0 से विजेता रही. बालिका वर्ग में बंडोटोली बनाम बरवाडीह के बीच खेला गया, जिसमें बरवाडीह पेनाल्टी शूट में 3-0 से विजेता रही. मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश इंदवार द्वारा विजेता व उपविजेता को खस्सी देकर सम्मानित किया. जरमाना पारिस मैदान में पतराटोली बनाम डाड़टोली के बीच खेला गया, जिसमें पतराटोली एक गोल से विजेता रही. विजेता समेत उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि जिप सदस्य द्वारा खस्सी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. हारने वाली टीम हताश व निराश न हों. बल्कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और मेहनत करें. खेल अभ्यास की चीज है. आप हर रोज अभ्यास करते रहे, तो आपका खेल में निखार आयेगा. मौके पर फादर निरंजन एक्का, जीवन लकड़ा, रजनी मिंज, विद्यस तिर्की, भालेन मिंज, निरंजन एक्का आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

