Gumla Crime News: गुमला जिले के रायडीह में 2 बेटियों के सामने ही पिता की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. बेटियां रोती-बिलखती रही, चिल्लाती और गिड़गिड़ाती रही, लेकिन अपराधियों का दिल नहीं पसीजा. घटना रायडीह थाना क्षेत्र के पोगरा गांव के रिगड़ीटांड़ की है. यहा 5 हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार सुबह 9:30 बजे पोगरा निवासी प्रसाद साहू (36) पिता सालिग साहू की गला रेतकर हत्या कर दी. प्रसाद साहू की हत्या करने के बाद सभी बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गये.
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
प्रसाद साहू की निर्मम हत्या की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गयी. रायडीह पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही चैनपुर के इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा कराने के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों से बातचीत के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गयी है.
मृतक की 9 साल की बेटी ने पुलिस को दी पूरी घटना की जानकारी
मृतक की 9 साल की बेटी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बच्ची ने बताया कि उसके पिता उच्चडीह गांव की एक शिक्षिका की कार चलाते थे. हर दिन वह शिक्षिका को स्कूल छोड़ने के लिए रायडीह जाते थे. बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ राजकीय मध्य विद्यालय उच्चडीह में पढ़ती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टक्कर मारकर प्रसाद साहू को जमीन पर गिराया
बच्ची ने कहा कि रोज की भांति वह अपनी छोटी बहन के साथ उच्चडीह स्कूल जा रही थी. उनके साथ पिता प्रसाद साहू भी उच्चडीह जा रहे थे. तभी पोगरा रिगड़ीटांड़ के पास एक मोटरसाइकिल पर 4 लोग बैठे थे. एक व्यक्ति सड़क किनारे खड़ा था. बच्ची ने कहा, ‘मोटरसाइकिल पर बैठे 4 लोग अचानक आये और मेरे पिताजी को जोर से टक्कर मार दी. पिताजी जमीन पर गिर गये.’
सभी 5 लोगों के हाथ में थे चाकू, भुजाली और टांगी
बच्ची ने आगे कहा, ‘मेरे पिताजी जमीन पर गिरे थे. इसके बाद सड़क किनारे खड़ा आदमी भी वहां गया. 5 लोगों ने मिलकर मेरे पिता को पटक-पटककर पीटना शुरू कर दिया. सभी 5 लोगों के हाथ में चाकू, भुजाली और टांगी थे. हम डरकर पीछे हट गये. हम दोनों बहनों ने चीख-चीखकर अपील की कि मेरे पिता को मत मारो. उन्हें छोड़ दो. लेकिन, उन्होंने हमारी एक न सुनी.’
पिता की गला रेतने के बाद 2 बदमाशों ने बच्चियों को दौड़ाया
बच्ची ने कहा कि उनकी आंखों के सामने ही अपराधियों ने उनके पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद 2 अपराधियों ने दोनों बहनों को भी दौड़ाया. अपराधियों को अपनी ओर आता देख दोनों बहनें वहां से भागकर अपने गांव पहुंचीं. बच्चियों ने बताया कि जब उन्होंने गांव की तरफ दौड़ लगायी, तो अपराधी वहां से लौट गये और बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.
गुमला की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
परिजन बोले- गांव के एक समुदाय से था पुराना विवाद
परिजनों ने पूछताछ में बताया है कि गांव के एक समुदाय के लोगों से प्रसाद साहू का विवाद था. यह काफी पुराना विवाद है. पहले भी मारपीट की घटना हुई थी. मृतक एक बार जेल जा चुका था. उस केस में हाल ही में समझौता हुआ था. समझौते के बाद केस खत्म हो गया. अब जाकर ऐसी घटना हो गयी.
चैनपुर इंस्पेक्टर बोले- हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे
चैनपुर के इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने कहा कि प्रसाद साहू की निर्मम हत्या हुई है. हत्या के कारणों का अब तक कुछ स्पष्ट कारण मालूम नहीं हो पाया है. फिलहाल शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
इसे भी पढ़ें
PHOTOS: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं ने धनबाद स्टेशन पर ट्रेन पर किया कब्जा, पटरी पर गिरे 2 यात्री
महाशिवरात्रि से पहले मंदिरों से उतरने लगे पंचशूल, एसडीएम ने लिया रूट लाइन का जायजा
18 फरवरी को सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर कहां मिलेगा, यहां चेक करें रेट
कौन हैं निरूप मोहंती? 70 साल की उम्र में मिलिट्री जेट उड़ाने का लाइसेंस हासिल करके रचा इतिहास