गुमला. रांची विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के खेल मैदान में हुआ. फाइनल मैच गोस्सनर कॉलेज रांची व मेजबान कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के बीच खेला गया. मैच निर्धारित समय तक बराबरी पर रहा. अंततः मैच का निर्णय पेनाल्टी कॉर्नर से हुआ, जिसमें गोस्सनर कॉलेज रांची ने एक गोल की बढ़त बनाते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों की उत्कृष्ट खेल भावना और संघर्षशील प्रदर्शन की दर्शकों ने सराहना की. मुख्य अतिथि रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की. मौके पर उन्होंने कहा कि यह मुकाबला खेल भावना, अनुशासन व संघर्ष का प्रतीक रहा. कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है. परंतु असली विजेता वही है, जो समर्पण और टीम भावना से खेलता है. कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के प्रभारी प्राचार्य डॉ बद्रीनाथ मिश्रा ने कहा कि प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और खेल भावना को नयी ऊंचाई दी है. हार के बावजूद हमारे खिलाड़ी विजेता की तरह खेले और पूरे कॉलेज को गौरवान्वित किया. पूर्व प्राचार्य डॉ सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि खेल अनुशासन व एकाग्रता का सबसे बड़ा माध्यम है. इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है. मौके पर रांची विवि के सिलेक्टर प्रतिनिधि अनिल वीरेंद्र कुल्लू, डॉ राम मुरमू, धीरज कुमार महतो, कुमुद रंजन, विजय वर्मा, रिजवान अली, मनोज कुमार, कॉलेज के प्राध्यापक डॉ प्रसन्नजीत मुखर्जी, प्रो संजय कुमार, डॉ कंचन कुमारी, डॉ संजय कुमार भोक्ता, डॉ राकेश प्रसाद, डॉ दीपक प्रसाद, डॉ मनोज कुमार, डॉ सिलास डहंगा, नीपेंद्र कुमार सेठ, डॉ अमित कुमार, तेतरू तिर्की, डॉ तेतरू उरांव, प्रोफेसर नीलम प्रतिमा मिंज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

