सिसई(गुमला).
गुमला जिले के सिसई प्रखंड में दो बच्चों के पिता द्वारा 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बच्ची को कम सुनायी देता है और उसकी समझने की क्षमता भी कम है. उसका रिम्स से इलाज चल रहा है. इस संबंध में पीड़िता के मां ने छारदा निवासी विजय उरांव (28) के विरुद्ध गुरुवार को सिसई थाना में दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता बुधवार की सुबह अकेले अपने खेत में मड़ुवा रोपने जा रही थी. इस दौरान आरोपी विजय उरांव ने बच्ची को अकेले पाकर पकड़ लिया और उसे जबरदस्ती उठा कर अपने घर स्थित गौशाला में ले जाकर पहले बच्ची को डराया व धमकाया, फिर करीब दो घंटे तक कब्जे में रख कर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. करीब दो घंटे बाद पीड़िता किसी तरह दरवाजा खोल कर भागने में सफल रही. इसके बाद पीड़िता ने खेत पहुंच कर उसने अपनी बड़ी बहन को घटना की जानकारी दी. शाम को सभी घर पहुंचे, तो पीड़ित बच्ची को गुमशुम देख मां के पूछने पर बच्ची ने घर वालों को भी घटना के संबंध में जानकारी दी. रात होने के कारण वे लोग बुधवार को थाना नहीं आ पाये. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्त की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

