गुमला. प्रेस क्लब गुमला की बैठक शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह व संचालन महासचिव दुर्जय पासवान ने किया. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. सभी लोगों की राय के बाद जो लोग यू-ट्यूब चैनल बना कर भयादोहन कर रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रेस क्लब ग्रुप से निष्कासित किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि अगर ऐसे लोग प्रेस क्लब के नाम पर किसी का भयादोहन करते हैं, तो कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सभी पत्रकारों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि अगर कोई किसी को मीडिया के नाम पर बेवजह के परेशान करता है, तो ऐसे लोगों को प्रेस क्लब सहयोग नहीं करेगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 13 फरवरी को प्रेस क्लब का मिलन समारोह तेलंगा खड़िया स्टेडियम में होगा. इसमें जिले के सभी 12 प्रखंडों के पत्रकार भाग लेंगे. अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पत्रकारों की समस्याओं का कैसे निराकरण हो. इसके लिए हम सभी को मिल कर पहल करनी चाहिए. पत्रकारों को भी अपनी गरिमा बना कर रखने की जरूरत है. काम में ईमानदारी जरूरी है. वर्तमान समय में जिस प्रकार कुछ लोग फर्जी रूप से पत्रकार बनकर लोगों का भयादोहन कर रहे हैं. इसमें जो ईमानदारी से काम कर रहे हैं, उन्हें फर्जी पत्रकारों के कारण परेशानी हो रही है. प्रेस क्लब में ऐसे ही लोगों को जोड़ कर रखना है, जो सरकार और अखबार या टीवी चैनल समूह से मान्यता प्राप्त है. क्लब के संरक्षक अमरनाथ कश्यप ने कहा है कि जो लोग पत्रकार कह कर किसी को परेशान करते हैं और बार-बार शिकायतें आती हैं, तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो. वैसे लोगों को प्रेस क्लब से निकालते हुए उनकी कोई मदद क्लब द्वारा नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा है कि हम काम के प्रति ईमानदार रहे. कोषाध्यक्ष दीपक राम काजू ने कहा है कि हम सभी पत्रकारों को एकजुट रहने की जरूरत है, जो गलत करते हैं. उसका हम सहयोग नहीं करेंगे. सुशील सिंह, अफताब अंजुम, किशोर कुमार, मुकेश सोनी, दीपक गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता के नाम पर गलत करने वालों को कभी हम सहयोग न करें. प्रमोद दास ने कहा है कि कुछ लोग अनाधिकृत रूप से बाइक में प्रेस लिख कर चल रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि, कई बार देखा जा रहा है कि कहीं भी कोई प्रेस का नाम लेकर घुस जाता है, जो चिंता की बात है. बैठक में संतोष कुमार, सुशील सिंह, आफताब अंजुम, दीपक कुमार, उस्मान खान, प्रमोद दास, जगरनाथ पासवान, अमित कुमार, किशोर जायसवाल, आरिफ हुसैन अख्तर, गुड्डू चौरसिया, विकास राज, रूपेश भगत, नरेश जायसवाल, मुकेश कुमार सोनी, अंकित चौरसिया, रागिब रब्बानी, अंकित विश्वकर्मा, घाघरा से गौतम कुमार, हेमंत दुबे, विकास राज, सुधाकर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है