सिसई. कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला महासचिव सह प्रखंड प्रभारी फिरोज आलम ने सिसई प्रखंड की विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया. भ्रमण के बाद टाना भगत कम्युनिटी हॉल सिसई में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी ने की. प्रखंड प्रभारी फिरोज आलम ने विभिन्न पंचायतों का सत्यापन कर पंचायत अध्यक्षों को प्रमाण पत्र दिया. फिरोज आलम ने कहा कि यह सिर्फ दौरा नहीं, बल्कि कांग्रेस के नवनिर्माण की प्रक्रिया है. हम चाहते हैं कि हर कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ कर, जमीनी स्तर पर जनहित के कार्य किया जाये. गांव स्तर से ही संगठन की मजबूती शुरू होती है. संगठन सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हर पंचायत में सक्रिय, समर्पित और जनसंवेदी कार्यकर्ताओं की एकजुटता. इससे कांग्रेस पार्टी की जड़ें और गहरी होंगी. सिसई प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी ने कार्यकर्ताओं से संगठन को सक्रिय करने, जनसंपर्क बढ़ाने और कांग्रेस की नीति-नियमों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष बैबुल अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन रामनिवास प्रसाद ने किया. मौके पर जितेंद्र लोहरा, महादेव उरांव, बुद्धेश्वर उरांव, शाहजहां अंसारी, विजय यादव, खुदी बड़ाइक, सोमरा उरांव, मजीद अंसारी, हबीब अंसारी, सोहन लोहार, सोमरा उरांव, रोशन टेटे, नंदकिशोर उरांव, राज कमल उरांव, मुंसाद खान, हीरा उरांव, मंगरू उराव, अनिल उरांव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

