35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलेगा कपड़ा बैंक, गरीब मरीजों व बच्चों को की जायेगी मदद

सदर अस्पताल के कुछ कर्मियों ने मिल कर इस नयी पहल का तैयार किया है प्लान

सदर अस्पताल के कुछ कर्मियों ने मिल कर इस नयी पहल का तैयार किया है प्लान लोकसभा चुनाव के बाद चार जून को कपड़ा बैंक का होगा शुभारंभ गुमला. गुमला सदर अस्पताल में कपड़ा बैंक खुलेगा. इसके माध्यम से अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों व जन्म लेने वाले बच्चों को कपड़ा उपलब्ध कराया जायेगा. अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने मिल कर इस नयी पहल का प्लान तैयार किया है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चार जून को कपड़ा बैंक का शुभारंभ किया जायेगा. यह कपड़ा दानवीरों की मदद से प्राप्त कर मरीजों की मदद की जायेगी. बता दें कि गुमला सदर अस्पताल में कई ऐसे गरीब मरीज आते हैं, जिनके पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं रहते हैं. यहां तक कि उनके बच्चे भी फटे-पुराने कपड़े पहन कर अस्पताल आते हैं. यहां तक कि जन्म लेने वाले बच्चों को भी नया कपड़ा पहनाने के लिए कई बार उनके माता-पिता के पास पैसे नहीं रहते हैं. ऐसे में कपड़ा बैंक के माध्यम से ऐसे मरीज व बच्चों को कपड़ा उपलब्ध कराया जायेगा. कपड़ा के साथ चप्पल देने की भी है योजना: अस्पताल के युगांत दुबे ने बताया कि गुमला एक जनजातीय बहुल गरीब व पिछड़ा क्षेत्र है. यहां डिस्कॉर्डेंट महिलाओं की संख्या अधिक है. हमने देखा कई क्लाइंट जो एआरटी लेने आते हैं, उनके कपड़े भी ठीक नहीं होते. इस गर्मी में कई बच्चों के पैरो में चप्पल नहीं होते हैं. हमने एक छोटा सा प्रयास किया है कि अस्पताल के एआरटी सेंटर में एक कपड़ा बैंक बनाया जाये. घरों में कई ऐसे नये वस्त्र पड़े रहते हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं होता. बच्चों के नये और अच्छे कपड़े जो छोटे हो जाते हैं, उन्हें अभी हम अपने अस्पताल स्तर पर कलेक्ट कर रहे हैं. हमने एक संस्था से मिल कर दिवाली पर्व और एड्स-डे पर पहले भी ऐसा करने का प्रयास किया है. कुछ संस्था व लोगों से बात की गयी है कि उनकी दुकानों में भी ऐसे कपड़े होते हैं. उन्होंने सकारात्मक भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है. कपड़ों का कलेक्शन के बाद गुमला डीसी से उद्घाटन कराने का निर्णय लिया गया है. बीते दिनों एक गरीब महिला अस्पताल आयी थी, जिसे एआरटी सेंटर के लतीक चंद्र कुंभकार की तरफ से कपड़ा उपलब्ध कराया गया था. इसके बाद से कपड़ा बैंक की स्थापना करने का प्लान तैयार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें