20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशियां लेकर आता है क्रिसमय पर्व : फादर फ्लोरेंस

संत जेवियर्स स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

गुमला.

संत जेवियर्स स्कूल गुमला में शुक्रवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि संत इग्नासियुस के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, फादर अगुस्टीन कुजूर, स्कूल के निदेशक फादर ख्रीस्टोफर लकड़ा, फादर कुलदीप लिंडा, ब्रदर आनंद, स्कूल के प्रधानाध्यापक अमृत लाल टोप्पो ने दीप जला कर किया. मौके पर रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि क्रिसमस पर्व जैसे-जैसे समीप आ रहा है, वैसे-वैसे उल्लास बढ़ते जा रहा है. कहा कि त्योहार कोई भी हो, वह खुशियां लेकर आता है. उसी प्रकार क्रिसमस त्योहार भी खुशियां लेकर आ रहा है. इस त्योहार में आप भी खुश रहे और दूसरों के बीच भी खुशियां बांटें. फादर अगुस्टीन कुजूर ने कहा कि बच्चों को उम्मीद बनाये रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि चार मोमबत्तियों की कहानी सुनायी. कहा कि जिस प्रकार जब तक मोमबत्ती जलती रहती है, तब तक रोशनी रहती है. उसी प्रकार आप अपने दिल में शांति, विश्वास व प्रेम की मोमबती जलाये रखें और अपने जीवन को खुशहाल बनायें.

प्रभु के बताये मार्गों पर चलें : एचएम

जारी.

आरसी प्रावि तोगो स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. साथ ही आरसी प्रावि तोगो के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किये गये. प्रभु यीशु की चरनी आकर्षक रूप में बनायी गयी थी. इसके बाद प्रभु के जन्म पर आधारित क्रिसमस गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये. आरसी प्राथमिक विद्यालय तोगो के एचएम फादर निरंजन एक्का ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु के बताये मार्ग पर चलने की बात कही. साथ ही कहा कि प्रभु यीशु के मुताबिक लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिये. दूसरों की मदद करने एवं यीशु मसीह के जन्मदिन को आध्यात्मिक रूप से तैयार रहने का संदेश दिया. मौके पर जीवन लकड़ा, रफैल केरकेट्टा, ओलिभा बेक, रजनी मिंज, रोशन कुजूर, सुशीला तिग्गा, पुष्पा टोप्पो सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे.

अपना कर्म करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी : फादर

रायडीह.

रायडीह प्रखंड के जय किसान टेन प्लस टू विद्यालय मांझाटोली में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. साथ ही पूर्व प्रधानाध्यापक फादर सिरिल कुल्लू के रिटायर होने पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा पूजा से हुई. मिस्सा पूजा मुख्य अधिष्ठाता फादर वीजी एमानुएल कुजूर थे. उन्होंने मिस्सा पूजा करायी. उन्होंने कहा कि ईश्वर अपने कार्य कराने के लिए व आशीष देने के लिए किसी को माध्यम बनाते हैं. ईश्वर ने यहां के विद्यार्थीयों व जनता की भलाई करने के लिए फादर सिरिल को चुना और उनके माध्यम से हमारे लिए इस जय किसान विद्यालय में 22 सालों तक अच्छे कार्य करवाया. मिस्सा पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. फादर सिरिल कुल्लू को विद्यालय परिवार ने नम आंखों से विदाई दी. फादर सिरिल कुल्लू ने विदा लेते हुए अपने संदेश में कहा कि ईश्वर कहते हैं कि डरो नहीं साहस करो. मैं उनके ही कथन पर चला और अपने कार्य को करने के लिए डरा नहीं व साहस किया. आप सभी भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए डरे नहीं, अपना कर्म करते रहें, आपको सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने बताया की वे 10 जून 2003 को जय किसान विद्यालय आये थे और तब से विद्यालय की सेवा में लग कर अपना 22 साल पूरा किया. विद्यालय परिवार की ओर से फादर सिरिल कुल्लू को आगे के बेहतर जीवन के लिए शुभकामना देते हुए विदाई दी गयी. मौके पर फादर सिप्रियन कुजूर, फादर विजय तिग्गा, फादर मेथोडियुस किंडो, रजनी लकड़ा, सुषमा मिंज, ज्योति केरकेट्टा, अजय बेक, बादल कुमार, संतोष साहू, मुक्ता तिर्की, इस्माइल कुजूर, पुष्पा बाड़ा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel