रायडीह : बच्चों के सीखने की प्रक्रिया अनवरत जारी रहे, इस उद्देश्य से राजकीयकृत मवि कांसीर में जिज्ञासा मंच की शुरुआत की गयी. एचएम नवीन चंद्र झा ने बताया कि विद्यालय में एक निर्धारित स्थान पर जिज्ञासा पेटी रखी गयी है, जिसमें जिज्ञासु बच्चे व उनके अभिभावक अपनी सुविधा अनुसार बच्चों के प्रश्नों व समस्याओं को लिख कर छोड़ देंगे. अगले दिन शिक्षक उनके प्रश्नों का उत्तर लिख कर व्हाट्सअप ग्रुप में भेजेंगे.
साथ ही साथ उस जिज्ञासु बच्चे के घर तक पहुंच कर आवश्यक शैक्षणिक सहयोग प्रदान करेंगे. बच्चों की शिक्षा तो व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से हो रही है, किंतु वैसे अभिभावक जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उनके बच्चों की शिक्षा कहीं न कहीं बाधित हो रही थी. इस जिज्ञासा मंच के प्रयास से ऐसे बच्चे भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे.
अभी विभाग की ओर से सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं कॉपी कलम आदि उपलब्ध करा दिया गया है. जिज्ञासा मंच के संबंध में एचएम नवीन चंद्र झा ने कहा कि विद्यालय की ओर से सभी बच्चों को समय सारणी उपलब्ध करायी गयी है, जिसके अनुसार प्रत्येक बच्चे को अपनी पढ़ाई करनी है.