21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ 10वीं के जिला टॉपर को सम्मानित किया

सीबीएसइ 10वीं के जिला टॉपर को सम्मानित किया

गुमला : सेव योर लाइफ संस्था ने गुमला डीएवी स्कूल के छात्र आदर्श नारायण को 10वीं में जिला में प्रथम और राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के प्राचार्य पवित्र कुमार मोहंती ने कहा कि जो नियमित अध्ययन करते हैं. वे सहजता से ऐसे विलक्षण प्रदर्शन करने में सफल हो जाते हैं.

आदर्श नारायण के हमेशा से एकाग्र एवं नियमित अध्ययन का ही परिणाम है कि आज हम सभी हर्षित होकर इनके माता-पिता और बच्चे को सम्मान प्रदान कर रहे हैं. संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पाठक ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन एकाएक नहीं हो सकता इस प्रदर्शन में विशेषकर बच्चे के माता-पिता और स्कूल के अध्यापक का सम्मिलित प्रयास है. आदर्श के पिता प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि आदर्श ने कभी भी स्कूल के अतिरिक्त कहीं भी ट्यूशन नहीं गया. यह प्रारंभ से ही लगन से पढ़ता था.

स्कूल में पढ़ाये गये पाठ को घर आकर बिना पुनरावृत्ति किये नहीं सोता था. कभी भी इसे होमवर्क आदि बनाने के लिए कहना नहीं पड़ता था. आदर्श की मां तब तक आदर्श के साथ जगी रहती थी जब तक आदर्श पढ़ाई समाप्त कर सोने नहीं चला जाता था. आदर्श नारायण को तुलसी का पौधा और सम्मान पत्र प्रदान किया गया. मौके पर कुणाल सोनी, संतोष झा, अभिषेक झा, शशि रंजन दीक्षित समेत अन्य मौजूद थे.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें